Hidden Apps in iPhone: टेक कंपनी एप्पल के कई प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं जैसे एप्पल आईफोन (Apple iPhone), मैकबुक (Apple Macbook) और आईपैड (Apple iPad). वहीं एप्पल आईफोन को देश में सबसे ज्यादा पसंद और इस्तेमाल किया जाता है. आईफोन में कई फीचर्स और सुविधाएं मिलती हैं जो इसे एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अलग बनाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आईफोन में भी हिडन ऐप्स मौजूद हो सकते हैं. ये ऐप्स ज्यादातर दूसरी स्क्रीन या फिर किसी फोल्डर में छिपे होते हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि इनका कैसे पता लगाया जा सकता है? इनका पता लगाना काफी आसान है, आइए बताते हैं कि कैसे आप भी आईफोन में मौजूद हिडन ऐप्स का पता लगा सकते हैं.


किन वजह से छुपाया जाता है ऐप


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माना जाता है कि ऐप्स को छुपाने के पीछे दो कारण हो सकते हैं. पहला कि आप कोई जानकारी को गुप्त रखना चाहते हैं. दूसरा कि आपके फोन में चुपके से किसी से कोई ऐप को डाउनलोड कर दिया है. हालांकि किसी ओर के ऐप को इंस्टाल करना मुश्किल होता है. क्योंकि आईफोन में कई सिक्योरिटी फीचर होते हैं. ऐसे में यह वह ही इंसान कर सकता है जिसके पास आपके आई स्टोर का पासवर्ड होगा.


ऐसे पता करें हिडन ऐप्स


जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने iOS 18 में ऐसा ही कोई नया फीचर देने पर विचार कर रही है. लेकिन इससे पहले आप कुछ ट्रिक्स से इन ऐप्स का पता लगा सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि अगर कोई ऐप आपकी स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहा है तो वह मुमकिन है कि लाइब्रेरी में मौजूद होगा. ऐसे में आप होम स्क्रीन पर दाईं ओर स्वाइप करें, वहां आपको इस ऐप का पता लग जाएगा. साथ ही ऐप को कैटेगरी में रखा जाता है तो जितने भी ऐप्स को इंस्टाल किया गया है, उन सभी की जानकारी आपको नीचे स्क्राल करने पर मिल जाएगी.


ऐप स्टोर से चल जाएगा पता


इसके बाद आप अपने ऐप स्टोर पर जाकर भी हिडन ऐप का पता लगा सकते हैं. अगर कोई ऐप गायब हो गया है तो मुमकिन है कि वह अनइंस्टॉल हो गया हो. ऐसे में आप ऐप स्टोर पर जाकर अकाउंट आइकन पर टैप करें. इसके बाद पहले से डाउनलोड किए गए ऐप और फिर से ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको 'Purchased' पर क्लिक करना होगा. वहीं अगर यहां भी ऐप नज़र नहीं आ रहा है तो हो सकता है कि ऐप को हटा दिया गया है.


हिडन ऐप फोल्डर


इसके अलावा आईफोन में हिडन ऐप फोल्डर में भी आपको गायब हुए ऐप्स मिल सकते हैं. इसके लिए आपको लाइब्रेरी पर स्वाइप करें और 'हिडेन ऐप' फोल्डर पर जाएं. इसके बाद यहां जाकर फेस आईडी की मदद से इसका एक्सेस करें. यहां आपको सभी हिडन ऐप की लिस्ट मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Sony की OLED टीवी ने मार्केट में मचाया धमाल, 55 और 65 इंच में मिल रहे धांसू फीचर्स, कीमत महज इतनी