नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के इस दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. लोग अब घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, यह सरल और काफी मजेदार भी है. लेकिन हैकर्स भी लगातार इसी ताक में लगे रहते हैं कि कैसे किसी का अकाउंट हैक किया जाए, अक्सर कई लोग हैकर्स का निशाना बन जाते हैं जिसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं.


ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. कई सारे हैकर्स इस ताक में बैठे रहते हैं कि जैसे ही आप वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का जानकारी डालते हैं तो इन्हे आसानी से ये जानकारी मिल जाती है.


ऑनलाइन पेमेंट के लिए सिर्फ एक इमेल-आईडी का इस्तेमाल करें. इस आईडी को सिर्फ पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करें, इसे किसी और काम में न लाएं.


केवल उन्ही ऐप का स्तेमाल करें जिन पर आप भरोसा करते हों. किसी भी फर्जी या अविश्वसनीय ऐप के जरिए भुगतान न करें


जब कभी भी आप इंटरनेट पर किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे हों तो इस बात का खयाल रखें कि कई सारी ऐसी फर्जी वेबसाइटें होंती हैं जो कि प्रोडक्ट तो दिखाएंगी लेकिन जैसे ही आप उन पर क्लिक करते हैं तो कोई और विंडो खुल जाती है जिससे आपकी जानकारी चुराने का खतरा बना रहता है. हमेशा प्रमाणिक वेबसाइटों पर ही सामान के बारे में सर्च करें.


कंप्यूटर में सबसे उपर एड्रेस बार में रिटेलर का नाम या आधा एड्रेस की जगह पूरा URL टाइप करें. इससे आप किसी फेक वेबसाइट पर जाने से बच सकते हैं. इस बात का खयाल रखें कि वेबसाइट 'https' से शुरु होना चाहिए.


कई सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां अस्थाई केडिट कार्ड जारी करती हैं जो कि एक ही बार खरीददारी के लिए होता है. अगर इसकी जानकारी कोई चुरा भी लेता है तो वो जानकारी किसी भी काम की नही होगी.


लेन-देन और ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करें. इस कंप्यूटर में आप गूगल chrome के साथ कुछ एंटी-वायरस इंस्टाल कर के रख सकते हैं ताकि कोई भी आपके कंप्युटर को हैक न करे और आपकी जानकारी सुरक्षित रहे.


यह भी पढ़ें 



बजट सेगमेंट में Nokia C3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Realme C11 से होगा मुकाबला