Techno ने अपने लेटेस्ट CAMON 30S Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. धमाकेदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ फोन को कंपनी की
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसके अलावा फोन में यूजर्स को कर्व एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसके अलावा भी इसमें कई सारी चीजें दी गई हैं. तो चलिए CAMON 30S Pro के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं.
CAMON 30S Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अपने नए फोन को Helio G100 Octa-Core प्रोसेसर लेस किया है. डिवाइस Android 14 पर रन करेगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच FHD+एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही में 1080*2436 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट भी दिया गया है.
CAMON 30S Pro में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB ROM के साथ 8GB+8GB रैम दी गई है. कैमरा सेटअप के मामले में फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का सोनी IMX896 मेन सेंसर OIS के साथ मिलता है. इस प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और डुअल फ्लैश लगाया गया है। वहीं, फ्रंट में भी डुअल फ्लैश वाला ऑटो फोकस 50MP सेंसर मौजूद है.
फोन की बैटरी पर नजर डालें तो इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. फोन में Dolby Atmos तकनीक से लैस डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं. फोन को IP53 रेटिंग मिली हुई है.
CAMON 30S Pro की कीमत
फोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. इसके लिए अभी यूजर्स को इंतजार करना होगा. इसके अलावा कंपनी ने इंटरस्टेलर ग्रे, पर्ल गोल्ड और शिम सिल्वर ग्रीन तीन कलर ऑप्शन्स में फोन को उतारा है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, DMRC ने शुरु की नई सर्विस