Skill India: एजुकेशन कोरोना के बाद से टेक्नोलॉजी की तरफ ज्यादा जा रही है. अब बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो और अच्छी हो इसके लिए तरह तरह के स्टार्टअप आ रहे हैं और नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. हाल ही में इनफिनिटी लर्न ने भी एक एक नए फील्ड इनफिनिटी फ्यूचर्स में एंट्री मारी है. यह एंट्री कंपनी ने विजक्लब का टेकओवर करके मारी है. यह एक एजुकेशन स्टार्टअप है. यह स्टार्टअप अपनी हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स और स्मार्टटेक प्रोग्राम का इस्तेमाल करके 6 से 14 साल के स्कूली बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन क्वालिटी देने में मदद करेगा.


एक बात तो साफ है कि अब केवल स्कूल की पढ़ाई से काम चलने वाला नहीं है. इसके अलावा भी और कई स्किल्स की भी जरूरत पड़ेगी. आने वाले समय में आपके पास जितने ज्यादा स्किल्स होंगे आप उतने ही सफल होंगे. विश्व आर्थिक संघ जैसे प्रमुख संगठनों ने देश में नौकरियों के भविष्य पर की गई स्टडीज में यह दावा किया है कि भविष्य के लिए जरूरी कौशल से लैस होना आने वाले समय में नौकरी हासिल करने की जरूरी योग्यता बन जाएगी.


इनफिनिटी लर्न की स्थापक निदेशक, सुषमा बोपन्ना ने कहा कि, “हम काफी उत्साहित हैं कि विजक्लब की टीम हर बच्चे को उसके शैक्षिक सफर की अच्छी शुरुआत देने और 21वीं सदी में सफलता के लिए जरूरी कौशल की तैयारी के लिए इनफिनिटी लर्न के हमारे मिशन में शामिल हुई है। हम बच्चों को सही समय पर सही माध्यम से सही कौशल की शिक्षा देंगे.


इनफिनिटी लर्न के प्लेटफॉर्म की कमर्शल लॉन्चिंग के 10 महीने के भीतर ही इस प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हो गए हैं। जबकि इस प्लेटफॉर्म पर पेड यूजर्स की संख्या 100 हजार (1 लाख) से ज्यादा है। हमारे प्लेटफॉर्म पर छात्रों ने अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा सवालों को हल किया है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp: बस एक फोन कॉल और आपका व्हाट्सऐप अकाउंट साइबर क्रिमिनल्स के हाथ में होगा


यह भी पढ़ें: Google Chromebook: इन यूजर्स के लिए मजेदार फीचर्स लेकर आ रहा है गूगल, जानिए आपको मिलेंगे कि नहीं