नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन के अलावा एक्सेसरीज का भी बाजार काफी बड़ा होता जा रहा है.इसलिए हर स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ एक्सेसरीज भी बना रही हैं. ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी Tecno mobile अब स्मार्टफोन एक्सेसरीज मार्केट में कदम रखने जा रही है. 24 जुलाई को कंपनी अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (True Wireless Earbuds) को लॉन्च करेगी.
Tecno ने अपने नए प्रोडक्ट का नाम HIPODS-H2 TWS रखा है. इसका टीजर सोशल मीडिया भी जारी कर दिया है. इसके अलावा अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर भी इसका टीजर देखा जा सकता है, जहां आपको इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलेगी.रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 15 मिनट की चार्जिंग के बाद 2 घंटे तक का बैकअप मिलेगा, और इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो ये स्लिक होंगे. इसके अलावा इनमें स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा और IPX4 की रेटिंग मिलेगी. इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 2000 रुपये से कम होगी. यानी अगर ऐसा हुआ तो म्यूजिक लवर्स के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं
Infinix भी ला रही है True Wireless Earbuds
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी infinix mobile भी 24 जुलाई को अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च करेगी. इनकी कीमत भी 2000 रुपए के अंदर हो सकती है. कंपनी के इस प्रोडक्ट का नाम Snokor iRocker होगा. ये अल्ट्रा लाइट स्पोर्ट्स वियर होंगे. फुल चार्ज पर ये 20 घन्टे तक का प्ले टाइम देंगे.
फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0, गूगल असिस्ट और IPX4 की रेटिंग के साथ आयेंगे, इतना ही नहीं ये सुपर फ़ास्ट पेयरिंग से लैस होंगे. यानी आप आसानी से इन्हें अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर पायेंगे. आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 4 Plus को लॉन्च किया है.
टक्कर का मुकाबला
Tecno और Infinix के किफायती True Wireless Earbuds के आने के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला काफी टक्कर का होगा,इस सेगमेंट में Xiaomi, रियलमी, oneplus और हुआवे जैसे ब्रांड्स हैं, इनके ट्रू वायरलेस ईयरफोन (TWS) की कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें