नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने पहले True Wireless Earbuds Hipods H2 को लॉन्च कर दिया है. ये बजट सेगमेंट में आये हैं, जोकि कई लेटेस्ट फीचर्स और दमदार बैटरी से लैस हैं. इतना ही नहीं इनमें एनवायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन फीचर को भी शामिल किया है.
Tecno Hipods H2 की कीमत 1999 रुपये रखी है. इनमें ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेंगे. 27 जुलाई से इनकी बिक्री शुरू होगी. इसमें टच की सुविधा मिलती है, जिससे आप कॉलिंग और म्यूजिक कंट्रोल के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हो. बेहतर साउंड के लिए इनमें एडवांस्ड ऑडियो कोडिंग (AAC) टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. इतना ही नहीं वाटर रेसिस्टेंट के लिए Tecno Hipods H2को IPX4 सर्टिफिकेशन भी मिला है.
Tecno ने नए Hipods H2 में 45mAh की बैटरी लगाई है, और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बिना केस के 6 घंटे का प्लेबैक मिलेगा, जबकि केस के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा अगर 15 मिनट चार्ज के बाद इन्हें इस्तेमाल किया जाता है तब 2 घंटे का बैकअप मिलेगा.
ये ब्लूटूथ 5.0 के साथ आते हैं और इनकी लैटेसी 120ms है. कंपनी के मुताबिक इनमें स्मार्ट पॉपअप इंटरफेस दिया गया है जिसकी मदद से इंस्टैंट पेयरिंग में मदद मिलती है. यानी आपका काफी समय इसमें बाख जात है और आप बिना परेशानी से इन्हें अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
Infinix ने लॉन्च किए सस्ते True Wireless Earbuds
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपने पहले true wireless earbuds को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन्हें Snokor ब्रैंड के तहत लॉन्च किया और इनका नाम Snokor iRocker रखा है. नए Snokor iRocker की कीमत 1,499 रुपये रखी है. 31 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इसकी बिक्री शुरू होगी. इनमें ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में मिलेंगे.
हर इयरबड्स का वजन 4.6 ग्राम है. इन्हें जिम या जोगिंग करते समय यूज़ किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक नए Snokor iRocker को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि ये आपके कानों को आराम दे सकें.
ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब यह है कि पसीने या पानी की बूंदों से भी ये खराब नहीं होंगे. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है. बेहतर साउंड के लिए इनमें Hi-Fi स्पीकर्स और डायनामिक बास बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं.
दोनों इयरबड्स में 40-40mAh की बैटरी दी गई हैं, जोकि 4 घंटे का प्लेटाइम या चार घंटे की कॉलिंग मिलती है.वहीं चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी लगी है. इन इयरबड्स में 20 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है
यह भी पढ़ें