नई दिल्ली: इस समय भारत में Tecno के नए स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं नए Tecno Camon 15 के बारे में. कंपनी इसे 20 फरवरी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इतना ही नही कंपनी ने इस नए फोन के लॉन्च डेट के बारे में बता दिया है और मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं.


मिलेगा पंच-होल डिस्प्ले


नया Camon 15 के ज्यादा फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकीन सोर्स के मुताबिक इसमें पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जबकि सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. यह मिड रेंज सेगमेंट में आएगा.


फोटोग्राफी के लिए होगा खास


कंपनी के मुताबिक नया Camon 15 का सबसे खस फीचर इसका कैमरा होगा जोकि नाइट फोटोग्राफी के लिए खास बनाया गया है. इस फोन की कीमत के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. फिलहाल इस फ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारीनहीं मिली है.


Tecno Spark Go Plus हाल ही में हुआ लॉन्च  


Tecno ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Spark Go Plus को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 6299 रुपये रखी गई है. इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, डिस्प्ले के साथ आपको ड्रॉप नॉच भी मिलेगा और नॉच के बगल में फ्लैश लाइट भी मिलेगी. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है. इस फोन की बॉडी प्लास्टिक की है.


कंपनी की मानें तो स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन यूजर्स को शानदार मूवी वॉचिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी. इस फोन में 4000 mAh की हाई-डेन्सिटी लॉर्ज कैपसिटी बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिए नये Spark Go Plus में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. यह फोन 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है.


iPhone 11 Pro पर मिल रहा है 6 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट, अमेजन पर चल रही है सेल