Tecno Smartphone: अपने आप 3GB तक बढ़ जाएगी रैम और 48MP का है सेल्फी कैमरा, इस नए फोन के साथ फ्री मिलेंगे इयर बड्स ये है कीमत
Tecno Camon 18 Price In India: डुअल-सिम Tecno Camon 18 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसके ऊपर कंपनी का HiOS 8 स्किन है.
Tecno Camon 18 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो देश में कंपनी के किफायती स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में नया फोन है. नया हैंडसेट 49-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, साथ ही फ्रंट में 48-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. Tecno Camon 18 में 6.8-इंच का फुल एचडी प्लास डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, और रैम को 7GB तक बढ़ाने का समर्थन करता है. Tecno Camon 18 में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Tecno Camon 18 की कीमत भारत में 14,999 रुपये है और यह सिंगल 4GB + 128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. Tecno अपने बड्स 2 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हर Tecno Camon 18 की खरीदारी पर ऑफर कर रहा है. स्मार्टफोन दो रंगों- डस्क ग्रे और आइरिस पर्पल में बेचा जाएगा. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन 27 दिसंबर से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
डुअल-सिम Tecno Camon 18 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसके ऊपर कंपनी का HiOS 8 स्किन आधारित है. स्मार्टफोन में 396 पीपीआई के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080x2,460 पिक्सल) स्क्रीन और 48 मेगापिक्सल का होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है. Tecno Camon 18 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 एसओसी से लैस है जो 4GB LPDDR4 रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ है. इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम भी दी गई है. जो कि 3GB तक बढ़ सकती है. मतलब इस फोन की कुल रैम 7GB तक हो सकती है.
Tecno Camon 18 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और डुअल फ्लैश के साथ AI लेंस है. स्मार्टफोन में कंपनी की TAIVOS टेक्नोलॉजी के साथ लो लाइट फोटोग्राफी मोड के साथ 2K वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. कैमरा स्लो मोशन, नाइट वीडियो मोड, वीडियो बोकेह और अन्य मोड भी सपोर्ट करता है. Tecno Camon 18 में 5,000mAh की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.