Tecno ने भारत में पेश किए पॉप अप कैमरे वाले दो शानदार स्मार्टफोन्स, दमदार हैं फीचर्स
Tecno ने भारत में अपना पहला पॉप अप कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश किया है जोकि अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है, यानी रात में भी आप अच्छे शॉट्स ले सकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपना पहला पॉप अप कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन्स ‘Camon 15’ और ‘Camon 15 Pro’ को पेश किया है. इनमें एक यूनिट पॉप अप कैमरे के साथ है. खास बात यह है कि नया Camon 15 Pro अल्ट्रा नाइट मोड के साथ है. आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
कीमत
बात कीमत की करें तो Tecno ने नए Camon 15 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी है जबकि Camon 15 Pro की कीमत 14,999 रुपये रखी है. अगर आप Camon 15 Pro को खरीदते हैं तो आपको इसके साथ 3,499 रुपये का स्पीकर फ्री मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन
Camon 15 और Camon 15 Pro में 6.55 इंच का डॉट डिस्प्ले दिया गया है. बैटरी पावर की बात करें तो Camon 15 Pro में 4000 mAh की बैटरी लगी है जबकि Camon 15 में 5000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स फुल चार्ज में पूरा दिन आराम से चल जायेंगे.
रैम और स्टोरेज
Camon 15 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की सुविधा मिलती है जबकि Camon 15 Pro में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
कैमरा सेटअप
दोनों ही फोन्स के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48PM+5MP+2MP+VGA लेन्स मिलता है. सेल्फी के लिए Camon 15 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जबकि Camon 15 Pro में पॉप अप स्टाइल वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इनमें AI और अल्ट्रा नाइट मोड की सुविधा मिलती है. अब देखना होगा ग्राहकों को ये दोनों स्मार्टफोन्स कितने पसंद आते हैं.
यह भी पढ़े