Tecno Phantom V Fold: फोल्डेबल फोन का मार्केट लगातार बढ़ रहा है और ग्राहक भी बढ़-चढ़कर इन फोनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. फोल्डेबल फोन एक तरह से टेबलेट की तरह काम करते हैं और बड़ी डिस्प्ले में आपको कामकाज करने की सुविधा देते हैं. कल भारत में टेक्नो अपना फोल्डेबल फोन यानी Tecno Phantom V Fold को लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद खरीद पाएंगे.
इतनी है कीमत
अक्सर मोबाइल कंपनियां नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले उसके स्पेक्स, ऑफर्स आदि की डिटेल्स पहले ही लीक कर देती है लेकिन कीमत के बारे में जानकारी नहीं देती. लेकिन टेक्नो ने मोबाइल फोन की कीमत और अर्ली सेल में ये किस कीमत पर मिलेगा खुद इस सब की जानकारी पहले ही दे दी है. स्मार्टफोन नोएडा में बनाया जा रहा है और अर्ली सेल के तहत आप इसे 77,777 रुपए में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिलेगा जिसमें 12/256GB और 12/512GB है. कीमत क्रमश: 89,999 रुपये और 99,999 रुपये है.
फोल्डेबल फोन के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको फोन में 7.5 इंच की मेन स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको जबरदस्त कैमरा मिलने वाला है. रियर साइड पर 3 कैमरा आपको एलईडी फ्लैश के साथ मिलेंगे जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए मेन स्क्रीन में 16 मेगापिक्सल और सब-स्क्रीन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट पर काम करेगा. इसमें आपको 5000 एमएच की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.
ओप्पो का Find N2 Flip भी इसी कीमत पर हुआ था लॉन्च
बात अगर ओप्पो के फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip की करें तो इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. हालांकि इस स्मार्टफोन में आपको फीचर्स प्राइस रेंज के हिसाब से थोड़ा कम मिलते हैं. यानि टेक्नो के मुकाबले इस मोबाइल फोन में आपको थोड़ा बहुत स्पेक्स कम मिलते है जबकि प्राइस ओप्पो उस हिसाब से ज्यादा है. OPPO Find N2 Flip में 4500mah की बैटरी, रियर साइड पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट पर काम करता है. स्मार्टफोन की मेन डिस्प्ले 6.7 इंच की है जबकि कवर डिस्प्ले 3.2 इंच की है.
यह भी पढ़ें: ये 22 ब्रांड मुंबई में Apple रिटेल स्टोर के पास नहीं खोल सकेंगे दुकानें, देखिए लिस्ट