Tecno Pop 7 Pro : अच्छे कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला फोन, जो आपके बजट में भी होगा फिट
Tecno Pop 7 Pro 2GB+64GB और 3GB+64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिनकी कीमत क्रमशः 6,799 रुपये और 7,299 रुपये है.
Tecno Pop 7 Pro : चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Tecno ने भारत में अपनी पॉप सीरीज के तहत एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम Tecno Pop 7 Pro है. फोन को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अच्छे कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बड़े डिस्प्ले वाले बजट स्मार्टफोन को ढूंढ रहे हैं. फोन को 2GB+64GB और 3GB+64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. आइए key फीचर्स, स्पेक्स और कीमत पर नज़र डालते हैं.
Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.56-इंच एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले,
- ब्राइटनेस : 480nits तक ब्राइटनेस
- वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग : IPX2 रेटिंग
- रेजोल्यूशन : 1612x720
- प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर
- ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 12 पर आधारित HiOS 11.0
- बैटरी : 5000mAh
- चार्जिंग : 10W टाइप-सी चार्जर
- कैमरा : AI मोड सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा
- फ्रंट कैमरा : डुअल माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर
टेक्नो पॉप 7 प्रो एक 4जी फोन है, जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है. डिस्प्ले में 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसमें 64 जीबी एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज भी है.
टेक्नो पॉप 7 प्रो की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pop 7 Pro 2GB+64GB और 3GB+64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिनकी कीमत क्रमशः 6,799 रुपये और 7,299 रुपये है. फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू शामिल है. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 22 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Vivo Y100 भी हुआ लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना प्रीमियम फोन Vivo Y100 बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये गिरगिट की तरह रंग बदल सकता है. जब इस स्मार्टफोन को कमरे से बाहर धूप में लेकर जाते हैं तो इसका कलर बैक साइड से बदल जाता है. ये मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ पेश हुआ है.
यह भी पढ़ें - Instagram क्रिएटर हैं तो ऐप से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट जान लीजिए, आसान होने जा रहा बहुत कुछ