Tecno Spark 10 Pro : टेक्नो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro लॉन्च कर दिया है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो कम कीमत में ही कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जो इतनी कीमत में कस्टमर्स को काफी आकर्षित कर सकता है. लेटेस्ट लॉन्च फोन Tecno Spark 10 सीरीज़ का प्रो वर्जन है. इससे पहले कंपनी कंपनी ने स्पार्क 10 5G, स्पार्क 10C और स्पार्क 10 को भी लॉन्च किया था. आइए खबर में फोन की कीमत और स्पेक्स जानते हैं. 


टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की कीमत


Tecno Spark 10 Pro को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है. फोन लूनर एक्लिप्स, पर्ल व्हाइट और स्टाररी ब्लैक रंगों में लॉन्च हुआ है. फोन  24 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 


टेक्नो स्पार्क 10 प्रो के फीचर्स 



  • डिस्प्ले : 6.8-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले

  • फ्रंट कैमरा : 32 मेगापिक्सल 

  • रियर कैमरे  : 50 मेगापिक्सल

  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर

  • चार्जिंग : 18W फास्ट-चार्जिंग

  • बैटरी : 5000mAh की बैटरी


Tecno Spark 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. इस फोन में डिस्प्ले के बीच में पंच-होल है. Tecno ने मुख्य सेंसर में ASD मोड और 3D LUT तकनीक का उपयोग किया है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर है जिसे मीडियाटेक हाइपरइंजिन 2.0 के साथ जोड़ा गया है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो एंड्रॉइड 13 आधारित HiOS 12.6 पर चलता है.


Asus ROG Phone 7 की लॉन्च डेट


Asus ROG Phone गेमर्स के बीच काफी फेमस हैं. गेमर्स आसुस के रोग फोन के पीछे पागल हैं. अगर आप भी आसुस के अगले ROG फोन का इंतजार कर रहे थे तो आपको जानकर खुशी होगी कि अगले आरओजी फोन की डेट अनाउंस हो चुकी है. आसुस ने एक ट्वीट कर बताया है कि आरओजी फोन 7 भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च होगा. 


यह भी पढ़ें - गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए ASUS ला रहा एक तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा एकदम पावरफुल प्रोसेसर