5000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत
बजट सेगमेंट में Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 5 Pro को लॉन्च कर दिया है. यह फोन 5000mah की बैटरी के साथ आया है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 5 Pro को लॉन्च कर दिया है. यह बजट सेगमेंट में आया है और इसमें लेटेस्ट कैमरा, दमदार बैटरी और ब्राइट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गये हैं. काफी समय से Tecno ने बजट सेगमेंट में कई अच्छे स्मार्टफोन को भारत में उतारा है.आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत
Tecno Spark 5 Pro में एक ही वेरिएंट दिया गया है. यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में है, जिसकी कीमत10,499 रुपये रखी है. इस फोन में आइस Jadeite, स्पार्क ऑरेंज, Seabed ब्लू और क्लाउड व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे.बिक्री के लिए यह फोन 35000+ से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन
नए Spark 5 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 480 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा करती है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, GPS, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स दिए हैं.
कैमरा
इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप रियर सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एआई शूटर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
Samsung Galaxy M11
Tecno Spark 5 Pro का मुकाबला Samsung Galaxy M11से होगा. इस फोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. Galaxy M11 में 6.4 इंच के एचडी+ डिस्प्ले दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन का डिजाइन सिंपल है.