Instagram New Feature: मेटा (Meta) की स्वामित वाली फोटो वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने ऐलान किया है कि अब वो किशोरावस्था (Teenagers) के लिए सेंसिटिव कंटेंट को ऑटोमैटिक लिमिट करने के ऑप्शन दे रहा है. अभी तक इंस्टाग्राम में यह फीचर नहीं था. इंस्टाग्राम पर बच्चों के लिए संवेदनशील कंटेंट को लिमिट करने के लिए पेरेंट्स को पेरेंट्स कंट्रोल के जरिए मैनुअली सेटिंग करनी पड़ती थी, लेकिन अब पेरेंट्स को ऐसा नहीं करना पड़ेगा. आइए इस नए फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


इंस्टाग्राम के नए नियमों के मुताबिक, अब 16 साल से कम के नए इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए सेंसेटिव कंटेंट ऑटोमैटिकली Less पर ही सेट रहेगा. अब बच्चों के लिए सेंसेटिव कंटेंट या उससे जुड़े किसी भी कीवर्ड, सर्च रिजल्ट, हैशटैग पेज, रील्स, फीड को ढूंढना भी मुश्किल हो जाएगा. कंपनी के मुताबिक 16 साल से कम उम्र के बच्चों को स्क्रीन पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखेगा, जो सेंसिटिव हो. इंस्टाग्राम ने कहा कि वो सेफ्टी और प्राइवेसी सेटिंग्स की पॉलिसी में कुछ बदलाव कर रहा है, जिससे उनके लिए यह प्लेटफॉर्म सेफ भी रहेगा और ज्यादा मजेदार भी बन जाएगा.


बच्चों के लिए खास


इन नई सेटिंग्स के माध्यम से टीन्स कंट्रोल कर पाएंगे कि कौन उनका कंटेंट शेयर कर सकता है, कौन उन्हें मैसेज या कॉन्टैक्ट कर सकता है, वो कौनसा कंटेंट देखें और इंस्टाग्राम पर अपना टाइम कैसे मैनेज कर करें. इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में बच्चों के लिए किए गए इन अहम बदलावों के बारे में बताते हुए सूचना दी है कि इस नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है. कुछ ही दिनों के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव भी कर दिया जाएगा. अब यह देखना मजेदार रहेगा कि इस नए प्राइवेसी फीचर को पेरेंट्स कितना पसंद करते हैं और यह बच्चों के लिए कितना यूजफुल साबित होगा.


ओप्पो ने भारत में लॉन्च किए यह धमाकेदार ईयरबड्स, कम कीमत में मिलेगी 3 तरह की ऑडियो सेटिंग