रिचार्ज प्लान के मामले में अब टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कंपनियों को आदेश दिया है कि उन्हें अब केवल वॉइस कॉलिंग और SMS के टैरिफ प्लान भी लाने पड़ेंगे. यानी अब कंपनियां अपने प्लान में मोबाइल डेटा देकर अतिरिक्त पैसे नहीं ले सकेंगी. इसका असर देश के करीब 15 करोड़ 2G यूजर्स पर होगा, जो अपने प्लान में डेटा के पैसे नहीं देना चाहते.


30 दिनों में लागू हो जाएगा आदेश


TRAI का यह आदेश अगले 30 दिनों में लागू हो जाएगा. इस आदेश में कहा गया है कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे, जिनमें सिर्फ वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हो. ऐसे प्लान उन लोगों के लिए जरूरी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती. फीचर फोन यूजर्स के साथ-साथ इसका फायदा उन लोगों को भी होगा, जो 2 सिम इस्तेमाल करते हैं.


कंपनियां कर रही थीं विरोध


प्राइवेट कंपनियां TRAI की इस कोशिश का विरोध कर रही थीं. दरअसल, जियो और एयरटेल आदि कंपनियां अपने 2G यूजर्स को तेजी से 4G नेटवर्क पर शिफ्ट करने में लगी हैं ताकि कमाई बढ़ाई जा सके. जियो ने तो 2G टेक्नोलॉजी का रास्ते का रोड़ा बताते हुए कहा था कि इसकी वजह से लोग डिजिटल क्रांति का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. हालांकि, सरकारी कंपनी BSNL ने TRAI के वॉइस और SMS ओनली प्लान लाने का समर्थन किया था.


वैलिडिटी भी बढ़ाई गई


निजी कंपनियों का कहना था कि उनके प्लान्स में हर प्रकार के यूजर्स की जरूरतों का ख्याल रखा गया है, लेकिन TRAI की जांच में सामने आया कि अब भी देश में करीब 15 करोड़ यूजर्स फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके लिए ऐसे प्लान जरूरी हैं. साथ ही TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) और कॉम्बो वाउचर की अधिकतम वैलिडिटी को मौजूदा 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-


बिना इंटरनेट कनेक्शन देखने हैं YouTube वीडियोज? ऐसे करें SD कार्ड में डाउनलोड