BSNL की 5G सर्विस को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर ने तारीख का किया ऐलान, जानें कब होगी शुरू
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (बीएसएनएल) ने अपनी 5जी रोलआउट करने की प्लानिंग की घोषणा कर दी है, जिसके लिए अब यूजर्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
India 5G Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के पहले दिन 1 अक्टूबर 2022 को भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए 5G सर्विस को लॉन्च किया. इस दौरान भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने 5जी रोलआउट प्लान का भी ऐलान किया. एयरटेल (Airtel) कंपनी ने भारत में 5G रोलआउट शुरू भी कर दिया है, वहीं Jio कंपनी ने घोषणा की है कि वह दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सर्विस को रोलआउट कर देगी. कहा जा रहा है कि जियो कंपनी इस महीने के अंत तक अपनी 5जी सर्विस कुछ शहरों के लिए रोलआउट कर सकती है. इसके अलावा, Vi (Vodafone Idea) ने भी वादा किया है कि वह जल्द ही 5जी सर्विस रिलीज कर देगी.
इस तारीख को होगी BSNL की 5जी सर्विस शुरू
इसी बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (बीएसएनएल) ने अपनी 5जी रोलआउट करने की प्लानिंग की घोषणा कर दी है, जिसके लिए अब यूजर्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के दौरान टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw (अश्विनी वैष्णव) ने 5G रोलआउट से जुड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल कंपनी भारत में अपनी 5जी सर्विस अगले साल 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है.
BSNL की 5G सर्विस होंगी बजट फ्रेंडली
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 6 महीनों में 5जी सर्विस 200 शहरों में उपलब्ध करा दी जाएंगी. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में 80 से 90 प्रतिशत भारत में 5जी सर्विस को पहुंचा दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि बीएसएनएल की 5जी सर्विस यूजर्स के लिए बजट-फ्रेंडली होगी. ET Telcom की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल (BSNL) की 5जी सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी रूप से विकसित तकनीक पर आधारित होगी और इसकी टक्कर एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के साथ होने का अनुमान है.
WhatsApp ने 23 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन, जानें बैन की वजह, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं है शामिल?
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट