क्या आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है? सरकार ने अलर्ट जारी कर बताई सच्चाई
TRAI Issues Alert: सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को फर्जी कॉल्स के बारे में चेतावनी दी है. साथ ही एक वॉर्निंग मैसेज भी भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चक्षु पोर्टल पर शिकायत करने के लिए कहा गया है.
![क्या आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है? सरकार ने अलर्ट जारी कर बताई सच्चाई Telecom Regulatory Authority of India Smartphones Users Disconnect Fake calls know detailse क्या आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है? सरकार ने अलर्ट जारी कर बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/3e7f1d48fc508c04692e6dbb031a01151717228902414706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRAI Alert Smartphone Users: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फर्जी कॉल्स को लेकर एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को कॉल करके नंबर डिस्कनेक्ट करने की धमकी दे रहे हैं.
इसके साथ ही TRAI ने ये भी साफ किया है कि टेलीकॉम कस्टमर्स की तरफ से कोई ऐसी कॉल नहीं की गई है, जिसमें मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने की बात की गई हो.
TRAI की तरफ से भेजा जा रहा वॉर्निंग मैसेज
TRAI की तरफ से इसको लेकर यूजर्स को एक वॉर्निंग मैसेज भी भेजा जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ने एक बयान में बताया कि ये स्कैमर्स भारत के लोगों को इंडिया का नंबर दिखाकर इंटरनेशनल स्कैम कॉल कर रहे हैं, जो कि विदेश में बैठे साइबर क्रिमिनल्स कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी में हेरफेर करके कर रहे हैं.
टेलीकॉम विभाग ने सर्विस प्रोवाइडर्स को भारतीय लैंडलाइन नंबर्स पर आ रही इंटरनेशनल फर्जी कॉल को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे. TRAI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर आपके फोन में टेलीकॉम/TRAI की तरफ से कोई कॉल आए तो उसे तुरंत डिस्कनेक्ट करें क्योंकि हम ऐसी कोई कॉल नहीं कर रहे हैं. आपको तुरंत इन कॉल्स की शिकायत करने की जरूरत है.
चक्षु पर कर सकते हैं शिकायत
टेलीकॉम मिनिस्ट्री के मुताबिक, ऐसी फर्जी कॉल के लिए आप संचार साथी पर चक्षु सुविधा पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. ये पोर्टल साइबर क्राइम के अलावा कई फ्रॉड से आपको बचाने में मदद करता है. फ्रॉड कॉल्स की शिकायत करने के लिए आप संचार साथी पोर्टल पर जा सकते हैं और सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज देख सकते हैं. यहां से आप चक्षु सिलेक्ट कर सकते हैं और मीडियम, कैटेगरी, डेट और टाइम, अपना नाम और अन्य जानकारियां दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
गर्मियों में चाहिए ठंडी का मजा तो घर ले आएं ये गैजेट्स, ₹1000 से भी कम है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)