नई दिल्ली: जर्मन की इलेक्ट्रिक कंपनी टेलीफंकन (Telefunken) ने भारत में अपने स्मार्टटीवी की नई रेंज को लॉन्च किया है. कंपनी ने TFK39HDS (39 इंच) और TFK43QFS (43 इंच) को बाजार में उतारा है. आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में-
कीमत और उपलब्धता
बात कीमत की करें तो TFK39HDS (39 इंच) की कीमत 17990 रूपये है जबकि TFK43QFS (43 इंच) की कीमत और 20990 रूपये हैं. कंपनी इन दोनों टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है. यह देश के कई प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. टेलीफंकन ने 6 महीनों से भी कम समय में, भारत में 8-9 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है.
फीचर्स
इसमें नया क्रिकेट पिक्चर मोड दिया है जिसकी मदद से क्रिकेट देखने का अनुभव काफी बेहतर होता है. इसमें बेहतर कलर्स के शार्पनेस की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स क्रिकेट का कोई भी शॉट मिस नहीं करेंगे. वहीं इसका सिनेमा मोड टीवी को विजुअल्स में और भी सटीक बनाता है.
ब्लूटूथ होने की वजह से आप इसमें अलग से साउंड बार भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह टीवी ईशेयर एप को भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को उनके स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक एयर माउस या एक रिमोट के रूप में करने की अनुमति देता है.
कंपनी के मुताबिक ये टीवी किसी भी मौसम में आसानी से चलते हैं. इनमें Quad Core प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए इनमें A+ ग्रैड पैनल का इस्तेमाल किया है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स और एक Optical आउटपूतट की सुविधा मिलती है.
इन स्मार्ट टीवी के साथ इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर्स की सुविधा मिलती है. इनमें 16 अलग-अलग जोनर और भाषाओं में 17,00,000 से भी ज्यादा का कंटेंट मौजूद है. इनमें Hotstar, Zee5 जैसे एप्प पहले से इंस्टाल हैं इसके अलावा ये टीवी Netflix, Prime Video और YouTube को भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें
Kodak ने भारत में Android स्मार्ट TV की नई रेंज को किया लॉन्च, जानें इसके बारे में