Telegram Founder Povel Durov News: मॉडरेशन नीतियों में नाकाम रहने के आरोप में में बीते दिनों टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भारत में भी टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. अगर कोई भी चीज नियम के खिलाफ जाती है तो भारत में टेलीग्राम को बैन कर दिया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राफ के फाउंडर पावेल डुरोव 100 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता भी हैं. दरअसल, इन्होंने ये जानकारी हाल ही में एक टेलीग्राम पोस्ट में दी थी. पावेल डुरोव ने डीएनए को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने की अपील भी की थी.


12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चों को दिया जन्म


टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्पर्म डोनेशन के जरिए 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है. टेलीग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे वे इतने सारे बच्चों के बायोलॉजिकल पिता बने. उन्होंने कहा कि डीएनए को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे उन लोगों की मदद हो सकेगी, जिन्हें माता-पिता बनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


जानिए कौन हैं पावेल डुरोव 


बता दें कि पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ है. वह 39 साल के हैं और मैसेजिंग कंपनी टेलीग्राम के फाउंडर एवं सीईओ हैं. टेलीग्राम एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. साल 2021 में फ्रांस और रूस की मीडिया ने जानकारी दी थी कि डुरोव फ्रांस के नागरिक बन गए हैं. टेलीग्राम को 2017 से दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है. फोर्ब्स के मुताबिक डुरोव की नेट वर्थ 15.5 बिलियन डॉलर के आसपास है. अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो डुरोव को 20 साल तक की सजा हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 8 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, नए आइटम्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स