इंस्टेंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दूरोव का मानना है कि iPhone के मुकाबले Android फोन अधिक बेहतर होते हैं. दूरोव के अनुसार iPhone आज भी पुराने दौर में फंसा हुआ है, वहीं Android लगातार नए बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को बेहतर फीचर देता रहता है. यही नहीं उन्होंने iPhone का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'एप्पल का डिजिटल गुलाम' बताया है. दूरोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल का लिंक शेयर करते हुए ये बात कही. इस आर्टिकल में चीन के साथ एप्पल के संबंधों और 'चीन की ओर से एप्पल द्वारा बड़े स्तर पर सेंसरशिप और निगरानी' करने का आरोप लगाया गया है. 


दूरोव ने साथ ही कहा, "iPhone लोगों को 'एप्पल का डिजिटल गुलाम' बनाता है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना उसकी  एकाधिकार की सोच का समर्थन करती है. वो आज एप्पल की वजह से iPhone पर निर्भर अपने नागरिकों के एप्स और डाटा पर भी पूरा कंट्रोल करती है." खास बात ये है कि टेलीग्राम एप सबसे पहले केवल iOS के लिए ही लॉन्च हुआ था. Android यूजर्स के लिए इसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था. 


एप्पल पुराने दौर के हार्डवेयर ऊंचे दामों पर बेचने में माहिर 


दूरोव के अनुसार, "एप्पल अपने बिजनेस मॉडल को बढ़ावा देना अच्छी तरह से जानता है. वो अपने साथ जुड़े हुए ग्राहकों को पुराने दौर के हार्डवेयर ऊंचे दामों पर बेचने में माहिर है." साथ ही उन्होंने कहा, "जब भी मैं अपने iPhone पर उसकी iOS एप का इस्तेमाल करता हुं, मुझे लगता है जैसे मैं किसी पुराने दौर में पहुंच गया हुं. Android फोन में आपको 120Hz पर काम करने वाला डिस्प्ले मिलता है जिस से एनिमेशन बेहद स्मूथ चलते हैं. वहीं एप्पल आज भी 60Hz के डिस्प्ले पर काम करता है और वो कभी भी Android का मुकाबला नहीं कर सकता."


यह भी पढ़ें


स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना, यह ‘बहुरूपिया’ और ‘धूर्त’ भी- पीएम मोदी


जून से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलने लगेगी एंटी-कोविड मेडिसन 2डीजी, डॉक्टर रेड्डीज़ लैब ने की घोषणा