अगर आपको मिल रहे ये संकेत तो हैक हो चुका है आपका Telegram! तुरंत उठाएं ये कदम
अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इस ऐप पर हैकर्स की नजर बनी हुई है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह हैकिंग से बच सकते हैं.
What to do After Telegram Account Hacked: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वैसे तो अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी लोकप्रिय है लेकिन फिर भी कई बार टेलीग्राम हैक होने की खबरें सामने आती रहती हैं. साइबर क्रिमिनल्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं.
हाल ही में ESET रिसर्चर्स ने खुलासा किया है कि हैकर्स ऐप के जरिये खतरनाक फाइल्स आपके पास भेज सकते हैं. ये फाइल्स वीडियोज की तरह दिखती हैं. ऐसे में आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आप कैसे इस तरह की हैकिंग से खुद को बचा सकते हैं. हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको टेलीग्राम की हैकिंग के बारे में बताएंगे.
टेलीग्राम हैकिंग के बाद मिल सकते हैं ये संकेत
अगर आपके टेलीग्राम अकाउंट से चैट या फिर कुछ मैसेज भेजे गए हो जो आपने नहीं भेजे तो इसका मतलब है कि हो सकता है कि आपका टेलीग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया हो. इसके अलावा अगर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो, बायो, यूजरनेम और कुछ भी बदलाव हुआ है तो भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है.
इसके अलावा अकाउंट से अगर किसी तरह की पेमेंट या फिर सब्सक्रिप्शन लिया गया हो तो भी हैकिंग के चांसेज हो सकते हैं. एक दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि आपके डिवाइस के साथ लिंक किया गया हो. इसके साथ ही हैक होने के बाद आपके पास संदिग्ध मैसेड आते रहते हैं जो आपसे पर्सनल जानकारी मांगते हैं. इन संकेतों से आपको पता चल जायेगा कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है.
टेलीग्राम हैक होने पर जल्दी से करें ये काम
आपको टेलीग्राम को खोलकर सेटिंग में जाना है और फिर डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करवा है. इसके बाद आपको सभी अवैध लिंक्स को हटा देना है. इसके साथ ही टू फैक्टर वेरिफेशन फीचर ऑन कर दें. ऐसा करने से अकाउंट को ज्यादा सिक्योरिटी मिल जाती है. एक बड़ा कदम आपको यह उठाना है कि एक नया और मजबूत पासवर्ड बनाएं. ऐसे में अगर आपको कुछ भी सस्पेक्टेड लगता है तो तुरंत टेलीग्राम सपोर्ट की मदद लें.
यह भी पढ़ें:-
WhatsApp पर आ रहा Instagram वाला बेहतरीन फीचर, अब स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयर