Telegram News: टेलीग्राम का नया अपडेट लॉन्च, मिलेंगे अनगिनत रिएक्शंस और इमोजी स्टेटस
Telegram News: टेलीग्राम ने नया अपडेट लॉन्च किया है जिसमें अनगिनत रिएक्शन और इमोजी स्टेटस पेश किए गए हैं.
Telegram News: एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने ऐलान किया है कि वह एक नया अपडेट जारी कर रहा है जो यूजर्स को अनगिनत रिएक्शन और इमोजी स्टेटस की सुविधा दे रहा है. इससे यूजर्स अपने साथियों के साथ और ज्यादा असरदार तरीके से अपनी भावनाओं को वयक्त कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि प्रीमियम यूजर्स कस्टम इमोजी के अनगिनत कलेक्शन रिएक्शंस ले सकते हैं. यूजर्स अपने हर मैसेज में ज्यादा से ज्यादा 3 रिएक्शन को जोड़ सकते हैं.
कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, अब सभी यूजर्स अनगिनत रिएक्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि पहेल ऐसा नहीं था. साथ ही यूजर्स ज्यादा प्रभावी तरीके से अपने साथियों को अपनी भावनाओं को समझा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि पहले ये सुविधा सिर्फ टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी. कंपनी का कहना है कि सभी नए इमोजी को कंबाइंड करने के लिए, उन्होंने रिएक्शन पैनल को फिर से डिज़ाइन किया है, जिससे ये संभव हो सका है. रिएक्शंस में ये चेंज अब ग्रुप चैट या भी वन टू वन चैट के लिए भी उपलब्ध हैं.
प्रीमियम बैज की तरह करेंगे एनिमेटेड इमोजी स्टेट्स
नए अपडेट के साथ, ग्रुप एडमिन ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनके ग्रुप में कस्टम रिएक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. साथ ही अब, प्रीमियम यूजर अपने नाम के आगे एक एनिमेटेड इमोजी स्टेट्स जोड़ सकते हैं. कंपनी ने कहा, "यह कस्टम स्टेट्स चैट सूची में, आपकी प्रोफ़ाइल और ग्रुप्स में आपके प्रीमियम बैज की तरह से काम करेगी."
इसके लिए यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर प्रीमियम बैज पर टैप करना होगा. या अपना स्टेटस बदलने के लिए सेटिंग में जाना होगा. टेलीग्राम के अनुसार, एक खास पीरियड के लिए स्टेट्स सेट करने के लिए इमोजी को दबाकर रखें. कपनी ने बताया कि कोई भी टेलीग्राम के खुले इमोजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
YouTube Shorts Monetization: अब YouTubers की होगी ज्यादा कमाई, Shorts पर भी लगेंगे Ads