Telegram Premium Subscription Plan: टेलीग्राम ने अपने प्रीमियम मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Monthly Subscription Plan) के प्राइस में डिस्काउंट दे दिया है जो की भारत के खास प्रीमियम यूज़र्स के लिए किया गया है. यह डिस्काउंट यूजर्स को काफी भारी मात्रा में दिया गया है, जिसके बाद टेलीग्राम प्रीमयन सब्सक्रिप्शन की कीमत 469 रुपये से कम होकर अब केवल 179 रुपये रह गई है. टेलीग्राम के द्वारा इस भारी डिस्काउंट की घोषणा भारत में अपने यूज़र्स को भेजे गए एक मैसेज के जरिए की गई है.


भारत में टेलीग्राम यूजर्स की संख्या


जानकारी के अनुसार, भारत में 120 मिलियन से अधिक टेलीग्राम यूजर्स मौजूद हैं और अगर बात करें दुनिया भर की तो आपको बता दें कि ग्लोबली प्रीमियम यूज़र्स के लिए टेलीग्राम की मासिक सब्सक्रिप्शन (Monthly Subscription) $4.99 से $6 के बीच है. कहा जा रहा है कि टेलीग्राम के फोकस में भारतीय यूज़र्स हैं, क्योंकि भारत टेलीग्राम के मेन मार्केट में से एक है. साथ ही बता दें कि भारत में इसके 700 मिलियन से अधिक एक्टिव मंथली यूज़र (Monthly Users) हैं.


टेलीग्राम सब्सक्रिप्शन के फायदे


टेलीग्राम में फ्री यूजर्स 2 GB की लिमिट तक फाइल अपलोड कर सकते हैं जबकि टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स 4GB तक आसानी से फाइल अपलोड कर सकते हैं. साथ ही कंपनी यह दावा करती है कि प्रीमियम यूज़र्स मीडिया या अन्य किसी फाइल को सबसे तेज स्पीड (Fast Speed) से डाउनलोड कर सकते हैं. टेलीग्राम अपने प्रीमियम यूज़र्स को दोगुनी यूसेज लिमिट देता है, बता दें कि प्रीमियम यूजर्स 1000 चैनलों (Channels) को ज्वाइन (Join) कर सकते हैं, और इन यूजर्स के द्वारा हर 200 चैट के साथ 20 चैट तक फोल्डर बनाए जा सकते हैं.


टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर्स वॉयस मैसेज (Voice Message) को टेक्स्ट (Texts) में बदलकर भेजने का ऑप्शन उपलब्ध होगा. साथ ही जानकारी के अनुसार यह खबर सामने आई है कि पेड यूज़र्स (Paid Users) को बहुत से एक्सक्लूसिव स्टिकर्स, एक्स्ट्रा इमोशन और एक्सप्रेशन इफेक्ट भी मिलते हैं और इनकी अच्छी बात यह है की इनको फ्री मेंबर्स भी देख सकते हैं. टेलीग्राम के प्रीमियम यूज़र्स के लिए नए आइकन (New Icons) भी मौजूद होते हैं जो की यूजर्स के द्वारा अपनी होम स्क्रीन (Home Screen) पर जोड़े जा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स के लिए विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं.


यह भी पढ़ें-


5G in India: iPhone वालों को इसलिए नहीं मिल रहा नेटवर्क, मिल गया जवाब; पढ़ें पूरी खबर


Apple ने भारत में रचा इतिहास, एक साल में इतने करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट कर तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड