Telegram ने तोड़ डाले रिकॉर्ड! एक साथ लॉन्च किए इतने फीचर्स
Telegram Features: टेलीग्राम ने एक साथ कई फीचर्स लॉन्च किए है. इनमें बिना सिम कार्ड के साइन इन करना, ऑटो डिलीट ऑल चैट्स, अल्टीमेट प्राइवेसी, एग्रेसिव एंटी स्पैम जैसे फंक्शन शामिल हैं.
Telegram New Features: टेलीग्राम को वॉट्सएप का कंपीटीटर कहा जाता है. टेलीग्राम अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास भी करता रहता है. इसी कड़ी में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए टेलीग्राम ने एक साथ कई फीचर्स लॉन्च किए है. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्हे यूजर्स वॉट्सएप से बेहतर बता रहे हैं. इनकी बात की जाए तो नए लॉन्च हुए फीचर्स में बिना सिम कार्ड के साइन इन करना, ऑटो डिलीट ऑल चैट्स, अल्टीमेट प्राइवेसी, एग्रेसिव एंटी स्पैम जैसे फंक्शन शामिल हैं. आइये इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.
बिना सिम कार्ड के लॉग-इन
टेलीग्राम में यूजर्स के पास अपने फोन नंबर छिपाने का ऑप्शन तो होता ही है. अब नए अपडेट के साथ यूजर्स को बिना सिम कार्ड के लॉग इन करने की सुविधा भी दी जा रही है. टेलीग्राम ने कहा कि आप बिना सिम कार्ड के भी टेलीग्राम अकाउंट बना पाएंगे. इसके अलावा, फ्रैगमेंट प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ब्लॉकचेन-पावर्ड अननेम्ड नंबरों का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकेंगे.
ऑटो-डिलीट ऑल चैट्स
टेलीग्राम के इस नए फीचर के ज़रिए आप सभी नई चैट में मैसेज को ऑटोमेटिकली रिमूव के लिए ग्लोबल ऑटो-डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं. इससे आपके मौजूदा चैट पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आप आसानी से अपनी ऑटो-डिलीट सेटिंग में जाकर इसे सेट कर सकते हैं.
टॉपिक्स 2.0
टेलीग्राम ने अपने पिछले अपडेट में बड़े ग्रुप्स के एडमिन को मैसेजिंग में लेटेस्ट टॉपिक्स में चर्चाओं को व्यवस्थित करने का ऑप्शन दिया था. नए अपडेट में अब ये फीचर 100 या उससे अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के लिए उपलब्ध कर दिया गया है.
एग्रेसिव एंटी-स्पैम
200 से अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के एडिमन ऑटोमेटिक स्पैम फ़िल्टर के लिए Aggressive Anti-Spam फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योर होगी.
टेंपरेरी क्यूआर कोड्स
अगर टेलीग्राम पर आपके पास यूजर नेम नहीं है और आप अपना नंबर भी शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप एक अस्थायी क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं. इस कोड को स्कैन कर लोग आपको तुरंत कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ सकते हैं.
इमोजी सर्च
टेलीग्राम के आईफोन यूजर्स इमोजी सर्च कर सकते हैं. ये फीचर पहले से ही एंड्रॉयड पर अवेलेबल है. इन फीचर्स के अलावा यूजर्स को डिटेल्ड स्टोरेज, न्यू कस्टम इमोजी और इंटरएक्टिव इमोजी का भी ऑप्शन दिया गया है.
यह भी पढ़ें
कहीं Instagram पर आपकी पोस्ट ब्लॉक तो नहीं? इंस्टा के हेड ने यह चेक करने के लिए नया तरीका खोज निकाला