Tesla भी बनाएगी स्मार्टफोन! फैंस ने की एलन मस्क से अपील, जानें क्या मिली लोगों से प्रतिक्रिया
अपील के बाद यह जरूर देखने को मिल रहा है कि लोग भले ही आईफोन यूज क्यों न कर रहे हों, लेकिन टेस्ला का स्मार्टफोन अगर मार्केट में आता है तो वह इस पर विचार जरूर करेंगे.
एलन मस्क (Elon Musk) से फैंस ने एक नई तरह की अपील की है. फैंस ने कहा है कि टेस्ला (Tesla) को खुद का स्मार्टफोन (Tesla smartphone) बनाना चाहिए. ट्वीट में फैंस ने कहा कि हम आपकी किसी भी जानकारी को कलेक्ट नहीं करेंगे. क्या आप इसे यूज करेंगे? फॉलोअर्स ने काफी रोचक प्रतिक्रियाएं दी हैं. Nick नाम से एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने कहा कि मैं हमेशा से एप्पल का फैन रहा हूं, मैं अपने सभी आईफ़ोन के साथ अपने अनुभव को गलत नहीं ठहरा सकता. हालांकि मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं कि मुझ पर किसी न किसी तरह से नज़र रखी जा रही है. मैं निश्चित रूप से टेस्ला फोन पर विचार करूंगा.
आईफोन यूजर भी टेस्ला फोन पर कर सकते हैं विचार
फैंस की मस्क से की गई इस अपील के बाद यह जरूर देखने को मिल रहा है कि लोग भले ही आईफोन यूज क्यों न कर रहे हों, लेकिन टेस्ला का स्मार्टफोन अगर मार्केट में आता है तो वह इस पर विचार जरूर करेंगे. Diane Parmente नाम की फॉलोअर लिखती हैं कि मुझे यह फैक्ट्स पसंद नहीं है कि मुझ पर नज़र रखी जा रही है, ट्रैक किया जा रहा है या मेरी बात सुनी जा रही है. लेकिन अगर आप एक स्मार्टफ़ोन बना सकते हैं और मेरी सारी जानकारी कलेक्ट नहीं करेंगे तो मैं निश्चित रूप से टेस्ला के फोन खरीदना पसंद करूंगी.
एलन मस्क का नेटवर्थ और कारोबार
फोर्ब्स के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) का 248.1 बिलियन डॉलर है. मस्क 6 कंपनी चलाते हैं. इनमें इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter, रॉकेट प्रोड्यूसर SpaceX और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी आदि शामिल हैं. टेस्ला अब अगर स्मार्टफोन कारोबार में उतरती है तो दुनियाभर में एक नया ट्रेड जरूर सेट हो सकता है.
यह भी पढ़ें
स्मार्टफोन की स्मार्ट देखभाल करते हैं आप? नोट करें ये तरीके, चकाचक बना रहेगा फोन