X को होगा फायदा, फिर भी अमेरिका में TikTok पर बैन के खिलाफ हैं एलन मस्क
Elon Musk on TikTok: यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बिल के अनुसार, बाइटडांस को कुछ महीनों के अंदर टिकटॉक ऐप को बेचना होगा. ऐसा न होने पर यूएस में एप्पल और गूगल के ऐप स्टोर से इसे हटा दिया जाएगा.

शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर खबरें हैं कि अमेरिका में इसे बैन किया जा सकता है. दरअसल, यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य एक बिल पर वोट करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, टिकटॉक को चाइनीज कंपनी बाइटडांस से अलग होने के लिए कहा जाएगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसे यूएस में बैन किया जा सकता है. इसको लेकर अब बिजनेसमैन एलन मस्क का रिएक्शन सामने आया है.
एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे हिसाब से यूएसए में टिकटॉक पर बैन नहीं लगाया जाना चाहिए भले ही इस बैन से एक्स प्लेटफॉर्म को फायदा हो सकता है. मस्क का कहना है कि ऐसा करना अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ होगा.
In my opinion, TikTok should not be banned in the USA, even though such a ban may benefit the 𝕏 platform.
— Elon Musk (@elonmusk) April 19, 2024
Doing so would be contrary to freedom of speech and expression. It is not what America stands for.
टिकटॉक ने इस बिल की आलोचना की
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बिल के अनुसार, बाइटडांस को कुछ महीनों के अंदर टिकटॉक ऐप को बेचना होगा. ऐसा न होने पर यूएस में एप्पल और गूगल के ऐप स्टोर से इसे हटा दिया जाएगा. टिकटॉक ने बिल की आलोचना करते हुए कहा कि इससे अमेरिकी इकोनॉमी को नुकसान होगा. इसके अलावा इससे अभिव्यक्ति की आजादी पर भी असर पड़ेगा. कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह बैन 170 मिलियन अमेरिकियों के फ्री स्पीच के अधिकार को कुचल कर रख देगा.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मस्क ने टिकटॉक पर बैन की बात को लेकर विरोध किया हो. इससे पहले पिछले महीने भी एक एक्स पोस्ट में मस्क ने कहा था कि यह कानून सिर्फ टिकटॉक के बारे में नहीं है, यह सेंसरशिप और सरकारी नियंत्रण के बारे में है.
यह भी पढ़ें:-
भारत में बन रहे आईफोन फिर भी क्यों देना पड़ रहा है कई देशों से ज्यादा दाम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
