YouTube को टक्कर देने आ रहा एलन मस्क का X TV App, जल्द होगा लॉन्च
X TV App Launch: एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस मौके पर कहा कि छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक एक्स सब बदल रहा है. हम जल्द ही इस ऐप के साथ आपके टीवी पर रियल टाइम और एंटरटेनिंग कंटेंट लाने वाले हैं.
![YouTube को टक्कर देने आ रहा एलन मस्क का X TV App, जल्द होगा लॉन्च Tesla SpaceX XEO Elon Musk X TV App Launch Soon Smart App TV Big Screen Know Details YouTube को टक्कर देने आ रहा एलन मस्क का X TV App, जल्द होगा लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/a8034dad03e3705f575df2752d7b73301713948008828706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk X TV App: टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अब टीवी की दुनिया में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के टीवी ऐप (X TV App) को जल्द लॉन्च करने वाले है. कंपनी के इस एक कदम से यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स को बड़ी टक्कर मिलने वाली है. एक्स टीवी के लॉन्च होने के बाद टीवी पर भी एक्स को इस्तेमाल किया जा सकेगा. एक्स टीवी ऐप की जानकारी @XNews हैंडल से दी गई है.
एक्स न्यूज हैंडल पर X TV का 10 सेंकेंड का टीजर भी रिलीज किया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए X TV ऐप रिलीज हो जाएगा.
Coming soon to a television near you: X TV 👀 pic.twitter.com/C7VWNa7jG5
— News (@XNews) April 23, 2024
एक्स की सीईओ ने भी किया पोस्ट
X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी इस खबर पर खुशी जताते हुए लिखा कि छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक एक्स सब कुछ बदल रहा है. अब हम जल्द ही X TV ऐप के साथ आपके टीवी पर रियल टाइम और एंटरटेनिंग कंटेंट लाने वाले हैं. इसके साथ ही लिंडा ने एक्स टीवी की खूबियों के बारे में भी बताया. यह टीवी बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को बेहतरीन और मजेदार एक्सपीरियंस देने वाला है.
From the small screen to the big screen X is changing everything. Soon we’ll bring real-time, engaging content to your smart TVs with the X TV App. This will be your go-to companion for a high-quality, immersive entertainment experience on a larger screen. We’re still building it… pic.twitter.com/QhG6cVDpZ8
— Linda Yaccarino (@lindayaX) April 23, 2024
एक्स ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है, हालांकि अपनी पोस्ट में 'जल्द आ रहा' जरूर लिखा है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को अपने मोबाइल के कंटेंट को टीवी पर कास्ट करने की भी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-
एक मैसेज और बैंक अकाउंट हो सकता है खाली! Instagram पर चल रहे स्कैम से ऐसे बचें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)