साल 2021 में ये 5G Smartphone मचा रहे हैं धूम, जानें कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में कई कंपनियों के 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. ये सभी स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं. इस साल कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट बाजार में उतार सकती हैं.
नई दिल्लीः हर साल देश-दुनिया में नई तकनीकों का आगाज होता है और वे पहले की तुलना में ज्यादा एडवांस हो जाती हैं. पहले लोग स्मार्टफोन खरीदने जाते थे, तो 4G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले फोन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते थे, लेकिन अब लोगों का रुख 5G स्मार्टफोन्स की तरफ बढ़ रहा है. इसकी वजह यह है कि 5G स्मार्टफोन्स एडवांस तकनीक से लैस होते हैं.
आगामी कुछ सालों में हर तरफ 5G तकनीक का इस्तेमाल होता नजर आएगा. देश में पिछल साल कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए और इस साल भी कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. आज आपको भारतीय बाजार में मौजूद शानदार 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. इन फोन्स की कीमत अन्य की तुलना में ज्यादा है, लेकिन फीचर्स भी बेहद दमदार हैं.
Samsung Galaxy Note20 Ultra
सैमसंग भारतीय बाजार में सबसे पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में शुमार है. इसका गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5G है. इस फोन में 6.90 इंच की बड़ी डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 990 प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें, तो इसमें 108MP + 13MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप है. वहीं इसमें 40MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह फोन 1,04,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है.
Xiaomi Mi 10i
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi 10i 5G स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है. यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. Mi 10 सीरीज के इस फोन को कंपनी ने 20,999 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 6GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है.
OnePlus 8 Pro
वनप्लस का यह 5G स्मार्टफोन 6.78 इंच की fluid डिस्प्ले के साथ आता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज है. इसमें 48+48+8+5MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. 4510 mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 59,999 रुपये है.
Apple iPhone 12
एप्पल का आईफोन 12 भी 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इस आईफोन में 12+12MP के दो बैक कैमरे दिए गए हैं. साथ ही इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच की है. इस फोन में 64GB का स्टोरेज दिया गया है. इसमें 2775 mAh की बैटरी है. भारत में इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है.
ये भी पढ़ें Nokia 5.3 के दाम में हुई इतने रुपये की कटौती, कीमत के मामले में इस फोन से है टक्कर
जल्द लॉन्च होगी Samsung Galaxy S21 सीरीज, प्री-बुकिंग पर फ्री मिल रहे ये गिफ्ट