टेक कंपनियां अब बदलते मार्केट के हिसाब से 5G स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही हैं. साल 2020 की भांति कंपनियों का फोकस साल 2021 में भी सस्ते 5G फोन लाने पर रहेगा. हालांकि भारत में 5G सर्विस अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन कंपनियों में मार्केट पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिशें जारी हैं. कई 5G स्मार्टफोन को यूजर्स ने काफी पसंद किया जिसे देखते हुए सैमसंग, शाओमी और रियलमी जैसी कई कंपनियां नए साल में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी.
Oppo A53 5G
कुछ समय पहले Oppo ने अपना A53 5G को लॉन्च किया. ये फोन Oppo A53 का ही 5G वर्जन है. कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में इसको जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.Oppo A53 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 14,600 रुपये रखी गई है. यह फोन लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल कलर ऑप्शन में है.
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर बेस्ड है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 5G वेरिएंट में 6GB तक रैम दिया गया है. फोन में 4,040mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर भी है.
Realme X7 Pro 5G
Realme का Realme X7 Pro 5G मार्केट में उतारा है. Realme X7 series के इस शानदार फोन अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत करीब 42 हजार रुपये तय की गई है. माना जा रहा है कि ये फोन भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
Realme X7 Pro 5G में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है. ये फोन Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. इसे 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
iQoo U3
iQoo ने नया 5G स्मार्टफोन iQoo U3 चीन में लॉन्च किया गया है. iQoo U3 अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है. भारत सहित दूसरे देशों में लॉन्च आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह जल्द लॉन्च हो सकता है.
iQoo U3 में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन मीडियाटेक Dimensity 800U 5G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है. iQoo U3 में एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.इसके साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल. वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,498 चीनी युआन यानी लगभग 16,800 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की 1,698 चीनी युआन यानी लगभग 19,100 रुपये है.
Xiaomi MI 11 और Mi 11 Pro
Xiaomi जल्द ही MI11 और Mi 11 Pro 5G पेश करने वाली है. MI11 के कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है, जिसमें 108 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ रियर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. MI11 और Mi 11 Pro को दो वैरिएंट 8 जीबी रैम और 12जीबी रैम और 256 जीबीऔर 512जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. दोनों मॉडल्स की कीमत 45 से 49 हजार के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें
बजट सेगमेंट के टॉप 5 स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा 48 मेगापिक्सल वाला डुअल कैमरा
WhatsApp पर पेमेंट करने से पहले, इन 5 जरूरी बातों को ध्यान में रखें