Hindi Keyboard App: हिंदी भाषा की पैठ वैश्विक बाजार तक हो चुकी है और इसका महत्व बढ़ता ही जा रहा है. इसे अब कई मल्टीनैशनल कंपनियां भी अपना रहीं हैं और भारत में इसे लेकर अलग टीम रखती हैं. हिंदी भाषी बेल्ट के लोगों के लिए भी इसका खास महत्व है. हर कम्यूनिकेशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आजकल मेल से लेकर मैसेज तक में भी हिंदी का खूब यूज हो रहा है, लेकिन स्मार्टफोन चलाने वाले कई लोग इस बात से परेशान हो जाते हैं कि वह अपने फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ ऐप जिनकी मदद से आप फोन में बहुत आराम से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.


1. गूगल इंडिक कीबोर्ड (Google Indic Keyboard)


हिंदी टाइपिंग के लिए यह सबसे बेस्ट ऐप है. इसके साथ गूगल की विश्वसनीयता है. इसमें आप हिंदी के साथ ही इंग्लिश में भी टाइप करने के लिए एक क्लिक पर स्विच कर सकते हैं. ऐप का डिजाइन और कॉन्सैप्ट बहुत अच्छा है.


2. मल्टीलिंग की बोर्ड (MultiLing Keyboard by Honso)


गूगल कीबोर्ड के बाद आप इस पर भी भरोसा कर सकते हैं. यूज करने के लिहाज से यह काफी आसान है. इसका डिजाइन और कीबोर्ड भी शानदार है.


3. लिपिकार हिंदी कीबोर्ड (Lipikaar Hindi Keyboard)


हिंदी टाइपिंग के लिए आप इस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसका डिजाइन और लेआउट भी बेहतर है. यह ऐप भी फ्री है. इसमें आपको हिंदी के साथ ही इंग्लिश में भी टाइप करने का विकल्प मिलता है.


ये भी पढ़ें : Scam Alert: आपके फोन से पर्सनल और बैंकिंग डिटेल चुरा रहे फोटो एडिटर ऐप, इंस्टॉल करते वक्त बरतें सावधानी


4. हिंदी फॉर गो कीबोर्ड (Hindi for GO Keyboard by GO Dev Team)


अगर आप गूगल और लिपिकार से अलग कीबोर्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस हिंदी कीबोर्ड ऐप को यूज कर सकते हैं. यह ऐप भी यूजर फ्रेंडली है और इसे चलाने में किसी तरह की कोई जटिलता नहीं है.


5. हिंदी कीबोर्ड (Hindi Keyboard)


आप चाहें तो इस ऐप को भी हिंदी टाइपिंग के लिए चुन सकते हैं. इस ऐप को 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसे भी चलाना काफी आसान है. इसका डिजाइन सिंपल रखा गया है.


ये भी पढ़ें : Feature Phone: 4G फीचर फोन खरीदना है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, शुरुआती कीमत 1499 रुपये


6. जस्ट हिंदी कीबोर्ड (Just Hindi Keyboard)


यह ऐप काफी हद तक टाइपिंग लेआउट और फीचर्स के लिहाज से गूगल इंडिक कीबोर्ड जैसा ही लगता है. इस ऐप की भी पॉपुलैरिटी अच्छी है. आप हिंदी टाइपिंग के लिए इसे भी चुन सकते हैं.