Smartphones Under 20K: देश में स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोग ऐसे स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिनमें ज्यादा रैम और बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 8GB रैम मिल रही है. बेहतरीन फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपये से कम है. खास बात यह है कि इनमें कुछ 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) भी शामिल हैं, जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुए हैं. 


Realme 8 5G
रियलमी का यह स्मार्टफोन देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में शुमार है. इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं. स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 14000 रुपये है.


Oppo F17 Pro
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो लगातार जबरदस्त स्मार्टफोन पेश कर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. ओप्पो F17 Pro फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलिओ P95 प्रोसेसर, 4 कैमरों का रियर सेटअप, डबल फ्रंट कैमरा और 4015 mAh की बड़ी बैटरी है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 18,000 रुपये है.


Infinix Zero 8i
इनफिनिक्स 8GB रैम वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में काफी जबरदस्त फोन पेश कर रहा है. इनफिनिक्स Zero 8i स्मार्टफोन में 6.85 इंच की डिस्प्ले, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, मीडियाटेक हेलिओ G90T प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डुअल फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में 4500 mAh की बैटरी है. इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,000 रुपये है.


Vivo Y51 2020
वीवो का यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें आपको 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6.58 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर, तीन कैमरों का रियर सेटअप, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिल रही है. वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 18,000 रुपये है. 


यह भी पढ़ेंः Discount Offer: Xiaomi के 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रही छूट, मिलेगा इतना सस्ता


Vivo X70 सीरीज इस दिन भारत में देने जा रही है दस्तक, शानदार डिजाइन से लैस हैं प्रीमियम स्मार्टफोन्स