Affordable Smartphones: स्मार्टफोन की बैटरी यदि खराब हो जाती है तो फोन चलाने में बहुत मुश्किल होती है. आप भी अगर स्मार्टफोन की बैटरी से परेशान हैं और एक दमदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई अच्छे ऑप्शन हैं. अगर आपको लगता है कि 6000 mAh बैटरी वाले फोन को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल मार्केट में कई 6000 mAh बैटरी वाले फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत काफी कम है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फोन के बारे में बाताएंगे. इन सभी में 6000 mAh बैटरी के साथ ही शानदार कैमरा सेटअप और दूसरे कई फीचर्स दिए गए हैं.इनकी कीमत 8, 000 रुपये से कम हैं.


Infinix Smart 5



  • इस फोन में 82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.

  • फोन में MediTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है.

  • इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी लगी है. बैटरी सिंगल चार्ज में 53 घंटे का बैकअप देती है.

  • फोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

  • इसकी कीमत 7,499 रुपये है.


Tecno Spark 7



  • इस फोन में53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है.

  • फोन में 16MP का ड्यूल AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • यह फोन एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है.

  • फोन को Helio A25 quad-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है.

  • 6,000mAh की दमदार बैटरी फोन में दी गई है.

  • इसकी कीमत - 7,699 रुपये


Tecno Spark 6 Air



  • स्मार्टफोन 7 इंच HD + डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है.

  • बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है.

  • प्राइमरी लेंस 13 MP AI होगा. दो कैमरे जबकि 2MP +AI होंगे.

  • सेल्पी के लिए 8 MP AI कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा.

  • फोन Helio A25 प्रोसेसर के साथ आएगा.

  • 6000 mAh की बैटरी फोन में दी गई है.

  • फोन की कीमत-7,799 रुपये है.


Gionee Max Pro



  • इस फोन में52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.

  • इसमें Spreadtrum 9863A प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

  • स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का बोकेह लेंस है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • फोन में 6,000mAh की बैटरी लगी है.

  • कीमत - 7,099 रुपये


यह भी पढ़ें: 


Airtel ने हासिल किया एक और मुकाम, 5G बेस्ड क्लाउड गेमिंग का पहला सेशन रहा सफल


Apple ने iPhone को हैक करने वाली खामी को किया दूर, हैकिंग के पीछे NSO ग्रुप का बताया जा रहा हाथ