ये हैं 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान, पाएं OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ, जानिए
टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 300 रुपए से कम वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्सेस से लेकर 4 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दे रही हैं. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी मिल रहा है.
आजकल मोबाइल डेटा हर किसी की जरूरत बन गई है. हमारे ज्यादातर काम इंटरनेट के जरिए ही होते हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए एक से एक शानदार प्लान लेकर आ रही हैं. यहां तक कि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां फ्री ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन और कैशबैक की सुविधा भी दे रही हैं. एयरटेल के एक प्लान के तहत आपको 4 लाख रुपये का लाईफ इंश्योरेंस भी मिल रहा है. आज हम आपको Reliance Jio, Airtel और Vi के 300 से कम वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. इनमें आपको अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. जानते हैं इनके फायदे
Jio के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
जियो का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान- जियो में आपको 249 रुपये का प्रीपेड प्लान मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. आपको इसमें रोज 100 SMS भी मिलेंगे. यूजर्स को जियो ऐप्स का एक्सेस, जिसमें जियो टीवी और जियो सिनेमा का एक्सेस मिलेगा.
जियो का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान- आपको जियो में 199 रुपये का प्रीपेड प्लान भी मिलेगा. इस प्लान की 28 दिन की वैलिडिटी है आपको डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसमें जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है.
Airtel के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 298 वाला प्रीपेड प्लान- आप एयरटेल का 298 रुपये का प्रीपेड प्लान ले सकते हैं इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, डेली 2 जीबी डेटा और 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ट्रॉयल दिया जा रहा है. साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा आप करीब 10 हजार फिल्म, टीवी शोज, इरोजनाऊ और जी5 के ओरिजिनल वेब सीरीज देख पाएंगे.
एयरटेल का 279 रुपये वाला प्रीपेड प्लान- एयरटेल के 279 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन और 30 दिनों के अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन के फ्री ट्रॉयल दिया जा रहा है. आपको इस प्लान में 4 लाख रुपये का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है. इस इंश्योरेंस के लिए मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं है.
Vodafone-Idea के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
वोडाफोन का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान- वोडाफोन-आइडिया आपको 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. इसमें आपको हर रोज 4 जीबी तक डेटा मिलेगा. इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है. साथ ही आपको वी मूवीज एंड टीवी क्लासिक का एक्सेस भी ऑफर हो रहा है.