BSNL से लेकर Jio के ये किफायती रिचार्ज प्लान देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका प्लान है बेहतर
आज हम आपको BSNL, Jio, vodadfone-Idea और Airtel के 2 GB डाटा वाले कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
![BSNL से लेकर Jio के ये किफायती रिचार्ज प्लान देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका प्लान है बेहतर These are the 2GB daily data plans and offers of BSNL, Jio, Airtel and Vodafone Idea BSNL से लेकर Jio के ये किफायती रिचार्ज प्लान देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका प्लान है बेहतर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01143521/pjimage-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में इंटरनेट का यूज तेजी से बढ़ा है. इसलिए टेलीकॉम कंपनियों में डेटा प्लान्स को लेकर काफी कड़ा मुकाबला हो गया है. भारत में BSNL से लेकर Jio जैसी टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए आये दिन नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL, Jio, vodadfone और Airtel के 2 GB डाटा वाले कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Jio के 2GB डाटा प्लान Jio के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. यह प्लान 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. ग्राहकों के लिए इस प्लान में Jio नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. साथ ही Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ जियो प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जा रही है.
Airtel के 2GB डाटा प्लान Airtel का 84 दिन की वेलिडिट वाला प्लान काफी पॉपुलर है, इस प्लान की कीमत 598 रुपये है. इस प्लान के तहत रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं इसके प्लान में रोजाना 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं. वहीं कॉलिंग की बात करें तो Airtel इस प्लान के साथ देश के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है.
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है. इसके अलावा ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
Vodafone- Idea के 2GB डाटा प्लान Vodafone- Idea के 819 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.
BSNL के 2GB डाटा वाले प्लान्स BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड ) का 98 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान काफी किफायती है. यह प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की आती है.इसके साथ Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं.
BSNLके 365 रुपए वाले प्लान में कई फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं. इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग (रोज 250 मिनट्स की लिमिट के साथ) मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.ऑनलाइन इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) भी मिलती है.
ये भी पढ़ें
बायोमेट्रिक लॉक समेत Whatsapp ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस आपके देखने से पहले ही WhatsApp मैसेज डिलीट हो जाए तो नो टेंशन, इस ट्रिक से रिकवर हो जाएंगे मैसेज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)