Prepaid Plans: भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ लगी रहती है. इसलिए ये कंपनियां अलग-अलग तरह के प्लान मार्केट में पेश करती रहती हैं. ज्यादा-से-ज्यादा यूजर को अपने साथ जोड़ने के लिए ये कंपनियां हर रेंज के प्लान पेश करती हैं. जहां कुछ प्लान बहुत सस्ते हैं तो कुछ महंगे भी हैं.
सभी रिचार्ज प्लान में पर्याप्त डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में जिनकी कीमत 250 रुपये से कम हैं.
Jio: 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है.
- इस प्रीपेड पैक में रोजाना 5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं.
- अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इस पैक में दी जाती है.
- रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, न्यूज और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन भी यूजर को दी जाएगी.
VI: 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान की प्रीपेड प्लान वैलिडिटी 28 दिन की है.
- इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 100SMS और प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है.
- किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है.
- रिचार्ज पैक के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जाता है.
Airtel का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS की पेशकश करता है.
- यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं.
- डेटा प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी.
- इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है.
यह भी पढ़ें:
Itel ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Vision 2S स्मार्टफोन, 7 हजार रुपये में मिलेगी 5000mAh की बैटरी