नई दिल्ली: देश और दुनिया में 5G स्माटफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन उतारने की दौड़ में शामिल हैं. ऐसे में अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. आज आपको भारत में सबसे कम कीमत में मिल रहे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ बाजार में उतारे गए हैं.


Realme X7


रियलमी ने कुछ महीने पहले भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Relame X7 लॉन्च किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इसमें MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 64 MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4310mAh बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Xiaomi Mi 10i


चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का यह फोन देश का दूसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. वहीं इसमें अच्छी क्वालिटी का 108MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 4820mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


OnePlus Nord 


वनप्लस का 5G स्मार्टफोन देश का तीसरा सबसे सस्ता और बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन है. इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग के लिए काफी बढ़िया है. फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. इस फोन में काफी जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें 4115mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Instagram पर अपनी पोस्ट को ट्रेंड कराना है आसान, बस अपनाने होंगे कुछ स्टेप्स