ऐपल ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट जारी की थी. इसमें कंपनी कस्टम कंट्रोल सेंटर जैसे कई फीचर्स लेकर लेकर आई थी ताकि आईफोन को ज्यादा कस्टमाइज किया जा सके. इसके बावजूद कुछ मामलों में आईफोन एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में काफी पीछे हैं. आज ऐसे ही कुछ फीचर्स पर नजर डालते हैं, जो Android स्मार्टफोन्स में लंबे समय से मौजूद है, लेकिन आईफोन यूजर्स आज भी उनका इंतजार कर रहे हैं.


Hold for Me


यह एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स का बहुत समय बचा सकता है. दरअसल, कस्टमर केयर आदि जगहों पर फोन करते समय काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. Android में Hold for Me एक ऐसा फीचर है, जो इस दिक्कत को दूर कर देता है. सेटिंग्स से इस फीचर को ऑन करने के बाद यह अपने आप नोटिफाई कर देता है कि दूसरी तरफ से कोई लाइन पर आ गया है.


App सेटिंग्स तक आसान एक्सेस


एंड्रॉयड पर ऐप सेटिंग की आसान एक्सेस मिलती है. इसमें यूजर ऐप आइकन पर टैप कर ही सेटिंग में पहुंच सकता है. दूसरी तरफ iOS में यह काम थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए सबसे पहले सेटिंग मेनू में जाकर ऐप सर्च करनी पड़ती है. फिर उसकी सेटिंग तक पहुंचा जा सकता है. एंड्रॉयड में यह काम आईफोन की तुलना में आसान है.


साइडलोडिंग पर कोई पाबंदी नहीं


एंड्रॉयड में साइडलोडिंग पर कोई पाबंदी नहीं है. इसका मतलब है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर के अलावा बाकी सोर्स से भी ऐप डाउनलोड की जा सकती है. iOS में यह सुविधा नहीं है. ऐपल ऐप स्टोर के अलावा कहीं और से ऐप डाउनलोड नहीं करने देती है. हालांकि, यूरोपीय संघ (EU) की सख्ती के चलते अब यूरोप में आईफोन यूजर्स को साइडलोडिंग की सुविधा मिली है. अन्य देशों में अब भी साइडलोडिंग की सुविधा नहीं है.


इनके अलावा ऐपल ने लेटेस्ट अपडेट में मैसेज शेड्यूलिंग का फीचर दिया है, लेकिन यह एंड्रॉयड जितना सरल नहीं है. एंड्रॉयड में मैसेज शेड्यूल अधिक आसान है. इसी तरह आईफोन के कीबोर्ड में नंबर रॉ के लिए स्वाइप करना पड़ता है. यह एंड्रॉयड की तरह कीबोर्ड के ऊपर नजर नहीं आती.


ये भी पढ़ें-


Internet Shutdown: क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा पूरी दुनिया का इंटरनेट? जानें वायरल दावे की सच्चाई