6GB रैम के साथ मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बाजार में हर दिन कंपनियां बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. इनकी कीमत आपके बजट में फिट बैठ सकती है.
![6GB रैम के साथ मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स These great smartphones are available with 6GB RAM Oppo Vivo Redmi Lava 6GB रैम के साथ मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/28005712/SMARTPHONE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए, जो आपके लिए किफायती और अच्छे साबित हो सकते हैं. बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनकी रैम 6GB है और कीमत 15,000 रुपये से कम है. ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी बढ़िया होते हैं. यह सभी स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ बाजार में उतारे गए हैं. आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
Redmi 9 Power
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. 6.53 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में स्नैप ड्रैगन 762 प्रोसेसर है. कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बेहतरीन फीचर्स वाले फोन की कीमत करीब ₹13,000 है.
Oppo A31
ओप्पो का यह फोन आपको ₹12000 में मिल रहा है. इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ यह मीडियाटेक 6765 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12+2+2 MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह फोन कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
Vivo Y20
वीवो का यह फोन आपको ₹14000 में मिल रहा है. इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में 3 कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए जबरदस्त फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी डिजाइन बेहद शानदार है और बैक कवर शाइनिंग वाला है.
Lava Z6 Aqua Blue
6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के मामले में लावा भी जबरदस्त प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है. इसकी कीमत करीब ₹10000 है. फोन में मीडियाटेक हेलिओ G35 ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13+5+2MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए जबरदस्त फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)