नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने यूजर्स को हाल ही में कुछ नए फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स को देने से पहले WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन में इनको चेक किया. जिसके बाद कॉल वेटिंग, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन साथ ही ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग का फीचर यूजर्स को मिला. इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप WhatsApp को और भी मजेदार बना सकते हैं. आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन को अपडेट करके इन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
कॉल वेटिंग: WhatsApp ने अपने यूजर्स को कॉल वेटिंग का फीचर दिया है. अगर आप WhatsApp कॉलिंग कर रहे हैं और उसी दौरान अगर आपको कोई कॉल करता है तो उसका फोन वेटिंग में शो होगा. इससे पहले ये फीचर नहीं दिया गया था. इससे पहले अगर WhatsApp कॉलिंग के दौरान नॉर्मल कॉल आती थी तो WhatsApp कॉल होल्ड पर चली जाती थी.
फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन: WhatsApp ने फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर को भी अपडेट किया है. अब आपको WhatsApp को लॉक करने के लिए थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप WhatsApp सेटिंग्स में जाएं. वहां पर अकाउंट ऑप्शन में जाएं. उसके बाद प्राइवेसी में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक को ऑन कर लें.
न्यू ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स: अगर आप WhatsApp पर किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो इसकी मदद से आप ग्रुप के सदस्यों को ग्रुप में और सदस्य जोड़ने का राइट दे सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप सभी को राइट्स नहीं देना चाहते हैं तो आप नोबडी या सिर्फ माय कांटेक्ट ऑप्शन को भी चुन सकते हैं.
ब्रेल कि-बोर्ड: WhatsApp ने हाल ही में अपने की-बोर्ड (जिस पर आप मैसज टाइप करके भेजते हैं) को अपडेट किया है. WhatsApp ने की-बोर्ड को रिडिजाइन किया है. इसकी वजह से मैसेज को आसानी से देखा जा सकेगा. साथ इससे मैसेज का रिप्लाई करना आसान हो जाएगा.
WhatsApp बिजनेस : WhatsApp ने अपनी बिजनेस एप को आईओएस यूजर्स को भी दे दिया है. अगर आप व्यपार करते हैं तो WhatsApp के बिजनेस एप पर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Smart TV सेगमेंट में उतरेगी Realme, शाओमी से होगा सीधा मुकाबला