Apple के प्रीमियम रीसेलर Maple के पास iPhone 11 के मालिकों के लिए आकर्षक ऑफर है. कंपनी iPhone 13, 128GB मॉडल को सिर्फ 35,500 रुपये में दे रही है. इस कीमत में एक्सचेंज वैल्यू, बैंक ऑफर्स और मेपल एक्सक्लूसिव फ्लैट डिस्काउंट शामिल हैं. यह ऑफर केवल मेपल स्टोर्स पर उपलब्ध है. इच्छुक खरीदार रीसलेर की वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शेयर करके बायबैक ऑफर के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.


कैसे iPhone 13 केवल 35,500 रुपये में
यह ऑफर iPhone 13 के बेस मॉडल पर मान्य है, जो 128GB है, और यह 79,900 रुपये के MRP पर आता है. Maplestore वेबसाइट पर बैनर के अनुसार, Apple iPhone 13 की कीमत 79,990 रुपये है और इसे 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
इसमें 10,387 रुपये का मेपल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट
5000 रुपये का एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर कैशबैक
5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस
24000 रुपये का बायबैक ऑफर
इस बात का ध्यान रखें कि एक्चेंज बोनस केवल iphone 11 मॉडल के लिए है.


पेज पर terms and conditions पढ़ी गई हैं: "ऑफर गुड कंडीशन के सभी iPhone 13 मॉडल पर मान्य है. खरीदे जाने वाले iPhone मॉडल के आधार पर छूट और कैशबैक अलग-अलग होंगे. एक्सचेंज ऑफर केवल स्टोर्स में उपलब्ध है."




iPhone 13, 128GB मॉडल, बिना एक्सचेंज बोनस के 63,714 रुपये में उपलब्ध है. यह कीमत सिर्फ ब्लैक कलर पर वैलिड है. 63,714 रुपये की कीमत में एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का कैशबैक शामिल है. Apple iPhone 13 का 128GB मॉडल फिलहाल Amazon पर सीमित समय के लिए 66,900 रुपये में उपलब्ध है. यह आज से शुरू हुई अमेज़न समर सेल की भी हेडलाइन डील है.


यह भी पढ़ें: Samsung 200MP Camera: सैमसंग के किस स्मार्टफोन में आ सकता है 200 मेगापिक्सल का कैमरा, ये रहीं पूरी डिटेल्स


यह भी पढ़ें: Fee For Twitter: ट्विटर यूज करने के लिए अब जल्द ही देना होगा चार्ज, एलन मस्क का बड़ा एलान, जानें किन यूजर्स को देने होंगे पैसे