Amazon Prime पर कई शानदार फिल्में, वेब सीरीज और शो मौजूद हैं. अगर आप स्टूडेंट हैं तो एग्जाम के बाद छुट्टियों में इनका मजा ले सकते हैं, वहीं अगर आप नौकरीपेशा वाले व्यक्ति हैं तो खाली टाइम में इनका आनंद उठाया जा सकता है. अगर आप बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे ही Amazon Prime स्ट्रीम करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें आपको Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
Jio का 1029 रुपये का प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान यूजर्स को रोजाना 2 GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है. एलिजिबल यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं. Jio इस प्लान के साथ Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. यह ऑफर 31 मार्च तक ही लागू रहेगा. कंपनी इस प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी ऑफर कर रही है.
Airtel का 1199 रुपये का प्लान
84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. जियो की तरह एयरटेल के भी एलिजिबल यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकते हैं. प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी दे रही है. इसके साथ मिलने वाले सब्सक्रिप्शन की बात करें तो एयरटेल 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसमें 22 OTT प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.
Airtel का 838 का प्लान
यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. वैलिडिटी के दौरान यूजर्स अमेजन प्राइम और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही फ्री में स्पैम अलर्ट भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
कैसे बना था Taj Mahal, कितनी लगी थी मेहनत? AI ने दिखाया अनोखा नजारा, हैरान कर देगा Video