नई दिल्लीः भारत में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमाम स्मार्टफोन कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. यही वजह है कि हर साल कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. साल 2021 में सैमसंग और वीवो ने 10 हजार रुपए तक की कीमत में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. वैसे इस सेगमेंट में शाओमी समेत कई अन्य कंपनियां भी बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार चुकी हैं. आज आपको कम बजट में अच्छे फीचर्स वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. इन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है.


Samsung Galaxy M02s


सैमसंग के स्मार्टफोन का बाजार में काफी दबदबा है. लोग इस कंपनी को काफी पसंद करते हैं. सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. यह फोन स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है. एंड्रॉयड 10 पर आधारित इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 5000 mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में तीन कैमरों का रियर सेटअप और एक सेल्फी कैमरा है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है.


Vivo Y12s


वीवो ने इस साल यह बजट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें 6.51-इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. वीवो के इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें, तो रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे का सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपए है.


Redmi 9 Power


शाओमी का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. कैमरे की बात करें, तो इसके रियर में चार कैमरों का सेटअप और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन मानी जा रही है. यह फोन कई वैरिएंट में उपलब्ध है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए है.


Realme Narzo 20A


रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें, तो इसमें 12MP + 2MP + 2MP का प्राइमरी सेटअप और  8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपए है.