साल 2020 में इन Smart Phones ने खींचा सबका ध्यान, एक से बढ़कर एक हुए साबित
साल 2020 प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. इस साल, स्मार्टफोन बिजनेस के कुछ सबसे बड़े नामों ने फोन जारी किए. एपल, सैमसंग और वन प्लस ने अपने स्मार्टफोन लाइनअप के साथ इंप्रेस करना जारी रखा है.
साल 2020 में कोरोना महामारी का संकट छाया रहा है. हालांकि प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहा है. इस साल, स्मार्टफोन बिजनेस के कुछ सबसे बड़े नामों ने फोन जारी किए. एपल, सैमसंग और वन प्लस ने अपने स्मार्टफोन लाइनअप के साथ इंप्रेस करना जारी रखा है. चलिए जानते हैं 2020 में लॉन्च हुए उन स्मार्ट फोन के बारें में जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Apple iPhone 12MINI
जब बात हो परफोर्मेंस की तो आईफोन हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रहा है. कंपनी ने इस साल आईफोन 12 के दो वेरिएंट को लांच किया है. आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच ओलेड डिस्प्ले है, जो काफी क्लासिक माना जा रहा है. वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड ऐंगल से लेस है.इस फोन का टेक्सचर काफी बोल्ड है और साइज़ भी दूसरे फोन के मुकाबले काफी छोटा है. बात करें स्टोरेज की तो यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है. कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो यह फोन आपको डिफरेंट कलर आप्शन के साथ मिल जाएगा. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS इनबिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. वहीं, स्टोरेज कैपेसिटी भी 256 जीबी की है.
एपल आईफोन 12, आईफोन12 PRO
आईफोन-12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसके अलावा इस फोन में अल्ट्रा चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिला है. यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. कंपनी ने आईफोन-12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं आईफोन-12 प्रो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,49,900 रुपए रखी गई है.
एपल iPhone SE
एपल आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच की एचजी आईपईएस एलसीडी डिस्पले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1334X750 पिक्सल है और यह एचडीआर 10 सपोर्ट करता है. इसमें क्विक एक्शन्स के लिए भी हेप्टिक टच का इस्तेमाल किया गया है. और डिस्पले नीचे की ओर टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फेस आईडी शामिल नहीं है.
सैमसंग Galaxy Note 20
सैमसंग Galaxy Note 20 में 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का Infinity-O Super AMOLED+ डिस्प्ले है.जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के इस फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल और दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12MP+64MP+12MP लेंस होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड वन UI पर चलने वाले इस फोन में 4300mAh की बैटरी है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस फोन में एस पेन दिया गया है 26 मिलीसेकंड्स की लेटेंसी के साथ आता है.
वनप्लस 8 T
वनप्लस 8 T में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर भी है और इसरा अपर्चर f/1.7 दिया गया है. दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल आईएमएक्स481 सेंसर है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन के फंरट में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 471 सेंसर मिलेगा दो f/2.4 लेंस से लैस है. इसके साथ ही सेल्फी कैमरा को डिस्पले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल में रखा गया है.
ये भी पढ़ें
ज्यादा डेटा की पड़ती है जरूरत तो ये हैं Jio, Airtel और Vi के डेली 2 GB वाले बेस्ट प्लान
कोरोना वायरस को लेकर WHO ने लॉन्च किया App, महामारी से जुड़ी हर जानकारी के साथ मिलेंगी ये एडवाइस