'पुराने' नहीं होते इन कंपनियों के Smartphone, सालों तक मिलती रहती है Software Update, यह कंपनी सबसे आगे
Smartphone को लंबे समय तक यूज करने के लिए उसमें सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट का जरूरी रोल होता है. गूगल, सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियां ये अपडेट्स रोल आउट करने में सबसे आगे हैं.

अगर किसी फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और उसे सॉफ्टवेयर अपडेट मिलती रहे तो वह लंबा चलता है. सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण फोन सुरक्षित रहता है और उसमें लेटेस्ट ऐप्स और सर्विसेस का मजा लिया जा सकता है. हालिया वर्षों में लोग अपने मोबाइल फोन को पहले से ज्यादा लंबे समय तक यूज कर रहे हैं. इसके पीछे सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना एक बड़ा कारण है. आइए आज उन 3 कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो अपने फोन्स को सबसे लंबे समय तक सॉफ्टवेर अपडेट देती रहती हैं.
सबसे आगे है गूगल
गूगल पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने अपने स्मार्टफोन के लिए 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का ऐलान किया था. पिक्सल 8 सीरीज के साथ इसकी शुरुआत हुई और उसके बाद से कंपनी के हर डिवाइस को 7 सालों तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलती हैं. इसका मतलब है कि एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाले डिवाइसेस को एंड्रॉयड 22 तक अपडेट मिलती रहेगी.
सैमसंग भी पीछे नहीं
सैमसंग भी गूगल से ज्यादा पीछे नहीं है. यह कंपनी भी अपनी गैलेक्सी S सीरीज और गैलेक्सी Z सीरीज के मॉडल को 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करती है. इसकी शुरुआत गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ हुई थी. हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि गैलेक्सी S24 सीरीज को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 मिलने वाली है. हालांकि, बाकी मॉडल्स के लिए 7 साल तक अपडेट रोल आउट नहीं होती.
ऐपल देती है 5 साल तक अपडेट
सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में ऐपल बाकी कंपनियों से अलग है. कंपनी की हर नई अपडेट एक साथ नए-पुराने सभी आईफोन के लिए उपलब्ध होती है. ऐपल 5 साल तक बड़ी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती है, लेकिन इसके बाद भी वह कई सालों तक पुराने आईफोन्स के लिए जरूरी सिक्योरिटी अपडेट लाती रहती है. हालांकि, कई पुराने आईफोन लेटेस्ट अपडेट में आने वाले फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-
4G सर्विस के लिए तैयार है BSNL, कब शुरू होगी 5G सर्विस? ये जानकारी आई सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

