बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रहे हैं 10,000 रुपए से कम कीमत वाले यह स्मार्टफोन
देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमाम कंपनियां बाजार में ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं. इनके फीचर्स बेहद शानदार हैं.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लगातार भारतीय बाजार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. लोगों को ये स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहे हैं. इन दिनों बाजार में 5G स्मार्टफोन भी आ चुके हैं, ऐसे में 4G स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट हुई है. अगर इन दिनों आप बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतर विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.
Realme C11
बजट स्मार्टफोन के मामले में रियलमी का यह फोन बेहद शानदार है. इस फोन की कीमत महज 7,499 रुपए है. अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले और MediaTek Hello G35 प्रोसेसर है. वहीं इस फोन में 13MP+2MP का रियर सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी है.
Redmi 9 Prime
शाओमी के स्मार्टफोन भी कम कीमत और अच्छे फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. शाओमी के रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपए है. इसमें 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें MediaTek Hello G80 दमदार प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 13MP+8MP+5MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy M01s
सैमसंग के स्मार्टफोन दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. इसके कई फोन बजट में फिट बैठ सकते हैं. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है. इसमें MediaTek | MT6762 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यह फोन 6.2 इंच की डिस्प्ले और 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Oppo A5s
ओप्पो बजट स्मार्टफोन के मामले में काफी बढ़िया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है. फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले और MediaTek Hello P 35 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 4230 mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
WhatsApp से कर सकते हैं यह जरूरी काम, बस अपनाने होंगे कुछ आसान टिप्स