नई दिल्लीः भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लगातार ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जो जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इन स्मार्टफोन में बेहद अच्छी क्वालिटी के कैमरे दिए गए हैं और इनकी कीमत 15000 रुपए से कम है. आज आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बजट में आसानी से फिट हो सकते हैं. ये सभी स्मार्टफोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और दमदार बैटरी के साथ बाजार में उतारे गए हैं.


POCO M3


पोको के स्मार्टफोन को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी वजह स्मार्टफोन की कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स होना है. अपने सेगमेंट में पोको के फोन बढ़िया विकल्प बनकर उभर रहे हैं. पोको एम 3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और इसमें 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 48MP + 2MP + 2MP का जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है. इस फोन की कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 10,999 रुपए है.


Infinix zero 8i


इनफिनिक्स के स्मार्टफोन कम कीमत के लिए काफी मशहूर हैं. ये फोन फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस होते हैं. इनफिनिक्स के इस फोन में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 48MP + 8MP + 2MP का जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है.


Realme Narzo 20 Pro


रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.50 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज दिया गया है. इस फोन के कैमरों का सेटअप बेहद शानदार है. इसमें 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है.


Motorola Moto G9


मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में काफी शानदार है. इस स्मार्टफोन में 6.50 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 48MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसकी बैटरी 5000mAh है, जिसका बैकअप जबरदस्त है. ई-कॉमर्स साइट पर इसकी कीमत 10.999 रुपए है.