माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को यूज करने का एक्सपीरिएंस जल्द ही बदलने वाला है. दरअसल Twitter अपने ऑडियो बेस्ड फीचर Twitter Spaces के कुछ नए ऑप्शंस की टेस्टिंग कर रहा है. Twitter Spaces एक ऐसा फीचर है जहां यूजर्स ऑडियो रूम क्रिएट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स लाइव बातचीत कर सकते हैं. वहीं अब कंपनी इसमें कुछ और ऑप्शंस लेकर आने वाली है, आइए जानते हैं इसके बारे में. 


Spaces को Block करने का मिलेगा ऑप्शन
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Twitter पर चार नए फीचर्स जल्द ही जोड़े जाएंगे. इन नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स अपने Spaces के लिए नए रूल्स सेट कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को Spaces को Block करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा. यानि ट्विटर यूजर्स को लोगों के एक स्पेसिफिक ग्रुप के लाइव बातचीत को ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है.


कर सकेंगे Reply
साथ ही रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि Spaces के लिए यूजर्स को Replay का ऑप्शन भी दिया जाएगा. फिलहाल Spaces को यूजर कॉन्वर्जेशन लाइव होने के बाद ही उसे ज्वॉइन कर सकते हैं. साथ ही कॉन्वर्जेशन खत्म होने के बाद दोबारा इसे सुना नहीं जा सकता है.


पुराने ट्वीट्स कर सकेंगे Archive
वहीं Twitter पर जल्द नया प्राइवेसी फीचर मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खास फीचर की मदद से यूजर्स को पुराने ट्वीट को आर्काइव करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए यूजर्स के पास 30 दिन, 60 दिन या फिर 90 दिन का समय होगा. साथ ही ट्विटर अपने यूजर्स को ये सुविधा भी देगा, जिससे यूजर्स ट्वीट की लिमिट तय कर सकेंगे, मसलन कौन सा ट्वीट यूजर्स देख सकें और कैसे बिना ब्लॉक किए फॉलोअर को रिमूव कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


Twitter ला रहा बेहद काम का फीचर, यूजर्स अब अपने पुराने ट्वीट को कर सकेंगे Archive


Twitter पर अब गाली-गलौज करना पड़ेगा मंहगा, 7 दिन तक ब्लॉक हो सकता है अकाउंट