नई दिल्ली: सोशल मैसेजिंग एप टेलीग्राम की लोकप्रियता इन दिनों देश में काफी बढ़ रही है. इसकी वजह वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी है जिसे लेकर दुनिया भर में विवाद चल रहा है. लोगों का आरोप है कि वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी उनकी प्राइवेसी के लिए खतरा है और ऐसे में वह दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. भारत में टेलीग्राम दूसरा ऐसा ऐप है जिसे वाट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. दिनोंदिन इसके यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. आज आपको टेलीग्राम के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शानदार हैं. यह फीचर आपको वाट्सऐप में भी नहीं मिलते.


अनलिमिटेड स्टोरेज


टेलीग्राम में यूजर्स के लिए खास फीचर क्लाउड स्टोरेज दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने डेटा को सेव कर सकते हैं. क्लाउड स्टोरेज पर यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा सेव करने की सुविधा मिलती है. यहां आप कोई भी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो आसानी से सेव कर सकते हैं. आप कहीं से भी क्लाउड स्टोरेज में लॉगइन करके अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं. यह एक कमाल का फीचर है जिसे आप अपनी सुविधा के लिए इस्तेमाल कर सकता है.


1.5 GB तक फाइल शेयर करने की क्षमता


आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलीग्राम पर आप 1.5 GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर्स बड़ी से बड़ी फाइल को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. ऐसा फीचर अधिकतर मैसेजिंग एप्स में नहीं है. यह फीचर टेलीग्राम को काफी खास बनाता है. इस फीचर का इस्तेमाल पर्सनल के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी किया जा सकता है.


चैट को बनाएं सीक्रेट


आपको टेलीग्राम में अपनी चैट को सीक्रेट बनाने का विकल्प मिलता है. खास बात यह है कि इस चैट को आप किसी और को फॉरवर्ड नहीं कर सकते. साथ ही अगर दूसरा व्यक्ति चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो इसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा. आप इस चैट में एक ऐसी टाइमिंग सेट कर सकते हैं जिसके बाद वह चैट खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी. इस फीचर के जरिए आप अपनी चैट को सुरक्षित और सीक्रेट बना सकते हैं.