शानदार हैं WhatsApp के यह तीन फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं इस्तेमाल
पॉपुलर ऐप व्हाट्सऐप लगातार यूजर्स को नए फीचर देता है, ताकि उनका एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. व्हाट्सऐप के कई ऐसे फीचर्स हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप देश और दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में शुमार है. व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. ऐप समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपना एक्सपीरियंस बेहतर बना सकते हैं. पिछले कई महीनों से व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में है. आज आपको व्हाट्सऐप के ऐसे 3 फीचर्स के बारे में बताएंगे जो बेहद शानदार हैं. आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
QR Code (क्यूआर कोड)
पिछले साल के अंत में व्हाट्सऐप ने क्यूआर फीचर लॉन्च किया था, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन में नया कॉन्टेक्ट सेव कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे व्यक्ति के व्हाट्सऐप का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपना काफी समय बचा सकते हैं. खास बात यह है कि आप अपना क्यूआर कोड किसी और के साथ शेयर भी कर सकते हैं. व्हाट्सऐप की सेटिंग में आपको यह ऑप्शन मिलता है.
Advanced Search Option (एडवांस सर्च ऑप्शन)
अब तक आप को व्हाट्सऐप में किसी भी फाइल, फोटो या वीडियो को ढूंढने के लिए उस कॉन्टेक्ट के चैट में जाना पड़ता था. इस परेशानी को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप ने एडवांस सर्च फीचर ऐड किया है. यह ऑप्शन आपको व्हाट्सऐप में सबसे ऊपर दिखाई देता है. यहां क्लिक करके आप ऑडियो, वीडियो, फोटो या डॉक्यूमेंट को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
Disappearing Messages (डिसअपीयरिंग मैसेज)
व्हाट्सऐप का यह फीचर बेहद काम का है. जिस व्यक्ति के साथ आप सबसे ज्यादा चैट करते हैं और पुरानी चैट को ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हैं, उसके लिए फीचर एकदम परफेक्ट है. जिस व्यक्ति की पुरानी चैट को आप डिसअपीयर करना चाहते हैं, उस व्यक्ति की चैट में जाकर आप डिसअपीयर मैसेज को ऑन कर दें. यह फीचर ऑन करने के बाद 7 दिन पुरानी चैट अपने आप डिलीट हो जाया करेगी.