आप भी चाहते हैं कि आपको फोन जल्दी फुल चार्ज हो जाए... तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं
अगर आपके स्मार्टफोन के साथ फास्ट चार्जर नहीं आया है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन को फटाफट चार्ज कर सकते हैं.
How to charge Smartphone Faster:स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. न जाने कितने कामकाज और कितनी बार दिन में हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. सही तरीके और जरूरत के हिसाब से यदि स्मार्टफोन को यूज किया जाए तो ये एक अच्छा गैजेट है. सुबह से शाम तक स्मार्टफोन सही से काम करे इसके लिए इसकी बैटरी काफी अहम होती है. बाजार में आज 5000 से 6000 एमएएच की बैटरी वाले फोन आ रहे हैं. हालांकि अभी भी कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें आज भी फास्ट चार्जर की सुविधा नहीं मिलती. विशेषकर 10,000 रुपये की रेंज में आने वाले फोन में अमूमन 18 वॉट या 22 वॉट का चार्जर मिलता है. ऐसे में ये फोन महंगे स्मार्टफोन के मुकाबले धीरे चार्ज होते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
-अगर आपको काम से कहीं निकलना है और मोबाइल फोन की बैटरी कम हो गई है और आप चाहते हैं कि ये जल्दी चार्ज हो जाए तो आप फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें और फिर चार्ज पर लगाएं. इससे होता ये है कि आपके स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी यानि की ब्लूटूथ, वाईफाई, डेटा आदि सारे फीचर बंद हो जाते हैं और बैकग्राउंड में बैटरी ड्रेन नहीं होती और मोबाइल जल्दी चार्ज होता है.
-हमेशा मोबाइल फोन के साथ दिए गए चार्जर का प्रयोग करें. अगर आप बाजार से लिए हुए सस्ते चार्जर को चार्जिंग के लिए यूज करते हैं तो बैटरी धीरे चार्ज होगी.
-मोबाइल फोन जब चार्ज पर लगाया हो तो इसकी डिस्प्ले ऑफ रखें या इस पर कोई कामकाज न करें. एक प्रमुख टेक वेबसाइट ने जब एक आईफोन को डिस्प्ले बंद करके चार्ज किया तो ये 83% फास्ट चार्ज हुआ जबकि डिस्प्ले ऑन रखने में इसने ज्यादा समय लिया.
-आप चाहे तो फास्ट या रैपिड चार्जर भी बाजार से खरीद सकते हैं. हालांकि ये निर्भर करता है कि आपका स्मार्टफोन कैसा है. यदि आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्जर को सपोर्ट नहीं करता है और आप फिर भी इसे यूज करते हैं तो बैटरी पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है क्योकि बैटरी उस चार्जर के लिए कम्पेटिबल नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या किसी की मौत के बाद उसके फिंगरप्रिंट्स से फोन को अनलॉक किया जा सकता है?